आफताब ने की डीसी से बात, जमातियों के जाने का रास्ता हुआ साफ

0
511

आफताब ने की डीसी से बात, जमातियों के जाने का रास्ता हुआ साफ : विधायक नूंह आफताब अहमद ने राज्य में फसे तब्लीगी जमात के सदस्यों को वापिस उनके घर भेजने के को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव से मुलाकात की और उनकी घर वापसी का रास्ता साफ किया।

डीसी से मुलाकात में आफताब अहमद ने फरीदाबाद में फसे यूपी, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, असम एवं बिहार के तब्लीगी जमातियों को वापिस भेजने के लिए तमाम बंदोबस्त को लेकर बातचीत की और उनके शीघ्र रवाना करने का रास्ता निकाला।

अब जल्द से जल्द इन जमातियों को जिला प्रशासन द्वारा पास जारी कर इनके निजी वाहन या सरकारी वाहन से भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।

विधायक आफताब अहमद ने प्रदेशभर में फसे तब्लीगी जमात से जुड़े तमाम सदस्यों को उनके घर भिजवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की थी।

जमातियों के जाने का रास्ता हुआ साफ

जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने देश के अलग-अलग स्थानों से आए तब्लीगी समाज के लोगों को उनके होम टाउन भिजवाने के लिए तमाम इंतजाम अमल में लाने पर सहमति बनी थी।

इसी के तहत श्री आफताब ने फरीदाबाद में फसे तब्लीगी समाज के लोगों की लोकल स्तर पर घर जाने की व्यवस्था को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की और उनके घर जाने का रास्ता साफ कराया।

जल्द ही सभी लोगों को व्यवस्था बनाकर यहां से रवाना कर दिया जाएगा। श्री आफताब अहमद ने कहा कि अभी तक तब्लीगी जमात से जुड़े जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनको क्वारंटाइन में डाला हुआ था।

क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद उनको यहां पर रोकने का कोई मतलब नहीं है, इस विषय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई थी।

उन्होंने सहमति जताते हुए उन तमाम लोगों को जो क्वारंटाइन पीरियड का टाइम पूरा कर चुके हैं, उनके घर भिजवाने के आदेश जारी किए थे।

इस मौके पर उनके साथ महताब अहमद, हाफिज इसाक धौक, मौलवी रमजान सैक्टर-6 ईदगाह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here