कहते है कोई काम छोटा नहीं होता बस काम करने का जुनून होना चाहिए इस लड़की ने यही कर दिखाया

0
620

कहते है ना लड़कियां अब लड़कों से कम नहीं है। हर वो लड़कों वाला काम अब लड़कियां कर रही है।

अब एक ऐसे लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसकी प्रसंशा करते आप थकेंगे नहीं। ये कोई बॉलीवुड की एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये एक बस की ड्राइवर है।

कहते है कोई काम छोटा नहीं होता बस काम करने का जुनून होना चाहिए इस लड़की ने यही कर दिखाया

जी हां इतनी खूबसूरत लड़की को कोई मॉडल या एक्ट्रेस ही समझेगा लेकिन हर कोई फिल्मों में ही नायिका नहीं होता अपने कामों से भी नायिका बनती है।

मुम्बई की रहने वाली 24 साल की प्रतीक्षा दास बस चलाने का काम करती है। आमतौर पर लड़कियां स्कूटी और कार चलाती है।

कहते है कोई काम छोटा नहीं होता बस काम करने का जुनून होना चाहिए इस लड़की ने यही कर दिखाया

लेकिन मुंबई में BEST की बस चलाने वाली ये लड़की लोगों को हैरान कर रही है। जबसे प्रतीक्षा ने बेस्ट की बस चलानी शुरू की है तबसे उसने देखने के लिए लोगों में क्रेज बढ़ गया है।

लोग चढ़ते उतरते उसे आश्चर्य से देखते हैं, इतना ही नहीं कई लोग तो उसकी खबर सुनने के बाद स्पेशल उसे देखने के लिए टिकट लेकर बस में चढ़ जाते हैं। अब प्रतीक्षा की फोटो औऱ उसका हुनर धीरे धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।

कहते है कोई काम छोटा नहीं होता बस काम करने का जुनून होना चाहिए इस लड़की ने यही कर दिखाया

आपको बता दे कि प्रतीक्षा दास ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद भारी वाहन चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली है। वहीं ट्रेनिंग के वक्त प्रतीक्षा के ट्रेनर डरते थे कि कैसे एक नाजुक सी लड़की बेस्ट जैसी भारी बस चला पाएगी जिसका स्टीयरिंग बहुत भारी होता है।

लेकिन प्रतीक्षा ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार बेस्ट को चलाने में बेस्ट हासिल किया। उसने पहले दिन पहले गेयर में बस चलाई औऱ दूसरे दिन करीब 16किलोमीटर हाइवे पर बस चलाकर सबको हैरान कर डाला।

कहते है कोई काम छोटा नहीं होता बस काम करने का जुनून होना चाहिए इस लड़की ने यही कर दिखाया

कहते है जब मन में कुछ करने की हिम्मत हो तो इंसान कुछ भी कर देता है चाहे हो लड़का हो या लड़की। अब लड़का लड़की में फर्क नहीं रह गया है।