वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू, सबसे पहले इन लोगो को लगाया जाएगा टिका

0
281

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महामारी के इलाज के लिए इंजेक्शन के ट्रायल का तीसरा स्टेज चल रहा है और इंजेक्शन आते ही सबसे पहले अग्रिम पंक्ति में रहने वाले कोरोना योद्धाओं को लगाया जाएगा।

वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू, सबसे पहले इन लोगो को लगाया जाएगा टिका


आज गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि सावधानी बरतकर ही अपने आप को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। संक्रमण होने के बाद तो इलाज करवाना पड़ता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना महामारी के इलाज के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू, सबसे पहले इन लोगो को लगाया जाएगा टिका


उन्होंने आज फिर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि लोग सही ढंग से मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें और एक-दूसरे के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि इस बीमारी से बचाव के लिए हम स्वयं सावधानी बरतें और अपने परिवार के लोगों तथा परिचितों को भी इस बारे में जागरूक करें।