शादी समारोहों पर पुलिस का पहरा, मास्क ना पहनने पर होगी कार्यवाई

0
328

करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को नियंत्रण में करने के लिए सरकार ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी की है जिसमें एक बार फिर शादी समारोह में मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया है। जहां पहले 200 लोगों को एकत्रित करने की अनुमति दी गई थी वहीं अब एक बार फिर बढ़ते संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह संख्या हटाकर केवल 50 लोगों तक ही सीमित कर दी गई है।

शादी समारोहों पर पुलिस का पहरा, मास्क ना पहनने पर होगी कार्यवाई

करोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शादी समारोह में बारातियों की संख्या निर्धारित किए जाने के साथ ही अब लोगों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है। एक ऐसा बीच का रास्ता निकाला गया है जिससे सरकार द्वारा जारी की गई रिवाइज्ड गाइडलाइंस सामाजिक दूरी अन्य सावधानियों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा और कोई भी मेहमान बिना दावत निराश नहीं जाएगा। ऐसे में एक समय में केवल 50 ही मेहमानों को दावत का लुफ्त उठाने की अनुमति दी जाएगी।

शादी समारोहों पर पुलिस का पहरा, मास्क ना पहनने पर होगी कार्यवाई

लोगों ने अपने संबंधियों रिश्तेदारों मेहमानों को शिफ्ट में बुलाना शुरू कर दिया है। वही बड़े फार्महाउस संचालकों ने बीच में पार्टीशन लगाकर एक ही जगह दो लाइन तैयार कर दिए हैं। इतना ही नहीं शादी के आयोजन कर्ताओं ने बैंकट हॉल संचालकों के साथ मिलकर ऐसे नए और अनोखे तरीके निकाल लिए हैं। जिनसे सरकार की शर्त भी पूरी हो जाए और मेहमान भी विवाहित जोड़े को दुआएं दे कर जाएँ।

शादी समारोहों पर पुलिस का पहरा, मास्क ना पहनने पर होगी कार्यवाई

इतना ही नहीं, बैंकट हॉल्स के सामने ही पुलिस की टीम तैनात रहेगी जो यह सुनिश्चित करेगी कि समारोह में सम्मलित होने वाले लोगों ने मास्क ज़रूर लगाया हो और सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। इतना ही नहीं, जिन समारोहों में गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा, वहां पुलिस छापेमारी भी कर रही है। साथ ही समारोह आयोजकों को चेतावनी भी दी जा रही है।