फरीदाबाद शहर के सभी व्यापारियों के प्रधानों ने नगर निगम में पहुंचकर दुकानें खोलने को लेकर लिये रखी अपनी बात ।

0
564

फरीदाबाद के नगर निगम में आज व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें फरीदाबाद शहर के सभी व्यापारियों के प्रधानों ने नगर निगम में पहुंचकर दुकानें खोलने की बात रखी। जिसमें मुख्यतौर पर व्यापार और कारोबार को लेकर चर्चा की गई। यह बैठक नगर निगम कमिश्नर के द्वारा बुलाई गई थीं जिसमें सभी ने अपने सुझाव दिय। जिसमें लॉकडाउन में मार्किट खोलने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी ने अपने सुझाव साँझा किये ।

नगर निगम की ओर से शनिवार को आयोजित बैठक को ज्वाइंट कमिश्नर सतबीर सिंह मान ने संबोधित किया, जबकि व्यापारियों की तरफ से बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया सहित अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ज्वांईट कमिश्नर सतबीर सिंह मान व ज्वाइंट कमिश्नर वीरंद्र चौधरी ने सभी व्यापारियों से सुझाव लिए।

इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने ज्वाइंट कमिश्नर से कहा कि यदि प्रशासन बाजार खोलने के प्रति गंभीर है तो उन्हें सबसे पहले भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय अमल में लाने होंगे। सबसे पहले 1,2 3 व 5 नंबर बाजारों को इस तरह से सील कर दिया जाए कि दूसरे इलाके का कोई भी व्यक्ति वहां ना आ सके। उदाहरण के तौर पर यदि 1 नंबर का कोई ग्राहक है तो वह वहीं के बाजार से खरीददारी करे। उसे दूसरे इलाके के बाजार में जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार से सभी बाजारों में एक समान नीति लागू की जाए।

यदि प्रशासन दुकानें खोलना चाहता है तो उन्हें राईट-लेफ्ट प्रक्रिया को अपनाना होगा। एक दिन राईट साईड की दुकानें खोली जाएं तो अगले दिन लेफ्ट साईड की। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जाए कि शटर के बाहर सामान नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि या तो प्रशासन सभी के लिए दुकानें खोलने की एक समान नीति बनाए, अन्यथा सभी को बंद किया जाना चाहिए ।

जिसे लेकर जगदीश भाटिया ने सुझाव दिया कि एक दिन लेफ्ट हैंड साइड की मार्किट खुलनी चाहिए और दूसरे दिन राइट हैंड साइड की दुकान खुलनी चाहिए जिससे की मार्किट में सभी व्यापारी और ग्राहक का मार्किट में लेन देन ठीक प्रकार से हो और लॉकडाउन में भी व्यापारियों का काम चलता रहेगा और सभी ग्राहकों को भी सामान मिलता रहेगा। कोई भी दूकान दार दुकान के बहार सामान डिस्प्ले नहीं लगाएगा।

और दूसरा सुझाव ये भी दिया की मार्किट प्लेस को सम्बंधित ग्राहक ही कवर करे जैसे 1 नो मार्किट , 5 नो मार्किट। 1 नो वाला निवासी 5 नो मार्किट में न जाए और 5 नो वाला निवासी ग्राहक 1 नो मार्किट में न जाए।

इन सभी सुझावों को सर्कार तक आगे पहुंचाया जायगा उसके बाद ही मार्किट किस तरह से खोलनी है इस बात पर निर्णय लिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here