पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास – सीएम खट्टर

0
318

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सबसे पहले लाभ देकर उसका विकास करना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह बात आज हिसार में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरे हरियाणा को अपना परिवार मानता हूं और अपने परिवार के पिछड़े सदस्यों की मदद करना मेरा दायित्व है । सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक का मंत्र ही हमारा मूलमंत्र है।

पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास - सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब सरकारी नौकरी उन्हें मिलती थी, जिनके हाथ में पैसा और ताकत थी। पर्ची और खर्ची के सिस्टम को हमने तोड़ दिया है। सिस्टम से दलालों को निकाल बाहर किया है। आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जगह-जगह अंत्योदय व सरल केंद्र, ई-दिशा केंद्र, गांव-गांव में अटल सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां जरूरतमंद व्यक्ति सरलता से योजना का लाभ ले सकता है। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की राशि सीधे उसके खाते में भिजवाई जाती है।

पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास - सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद अभी भी मुझे संतोष नहीं है। पात्र-अपात्र की पहचान करने के सिस्टम में अभी और सुधार की जरूरत है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें हर परिवार की डिटेल होगी। इसके पंजीकरण का 52 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके माध्यम से सरकार उस व्यक्ति व परिवार की पहचान आसानी से कर सकेगी, जो अभी तक वंचित है। उन्होंने कहा कि दौड़ने वालों को समझना होगा कि पीछे रह गए लोगों को भी साथ लेकर चलना है। हर किसी को अपने से पीछे वालों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा, तभी सबका भला होगा।

पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास - सीएम खट्टर

उन्होंने कहा कि मैं निरंतर प्रदेशवासियों की दुख-तकलीफ दूर करने के लिए प्रयासरत रहता हूं। जब पिछड़ा वर्ग-ए को पंचायती राज में आरक्षण देने का मामला मेरे संज्ञान में लाया गया तो मुझे यह मांग जायज लगी और इसे पूरा किया। आरक्षण किसी का शौक नहीं है, बल्कि जरूरत है। सहारा मिलने के बाद जब समाज आगे बढ़ जाएगा तो संभवतः इसकी जरूरत नहीं रहेगी।

पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास - सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उन सबकी मदद करेगी जो किसी भी कारण से जरूरतमंद हैं। सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृति और लोन देने की व्यवस्था की है। जिस बच्चे को विदेश में पढ़ाई करनी है, डॉक्टर, इंजीनियर बनना है या शोध करना है तो उसे मिलने वाले लोन के लिए मां-बाप को गारंटी नहीं देनी होगी। इसकी गारंटी सरकार देगी।

उन्होंने पिछड़ा समाज को शिल्पकार व कर्मयोगी वर्ग बताते हुए कहा कि यह समाज हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। कपड़ा, आभूषण, बर्तन व शिल्प कला जैसे कार्य करने वाले पिछड़ा वर्ग समाज की आजादी के समय हमारी अर्थव्यवस्था में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, लेकिन इस वर्ग के कौशल में आधुनिक दौर के अनुरूप विकास नहीं हो पाया है। इसके लिए सरकार ने पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय शुरू किया है, जिसमें विभिन्न कोर्स हैं, इनका सबसे ज्यादा लाभ इस वर्ग के बच्चों को प्राप्त होगा। प्रदेश में इस समय हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण के लिए 4 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं।

पूरा हरियाणा मेरा परिवार, प्रदेशवासियों का दुख दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास - सीएम खट्टर

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रणबीर सिंह गंगवा ने पिछड़ा वर्ग को पंचायती चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर पूरे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग द्वारा हरियाणा गठन के समय से ही पंचायती राज प्रणाली में आरक्षण देने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए अनेक आयोग भी बने लेकिन किसी सरकार ने इस मांग को पूरा नहीं किया। अब वर्तमान भाजपा सरकार ने पंचायती राज में अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर पूरे समाज की दशकों पुरानी मांग को पूरी किया है।

कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदनलाल चौहान, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। अभिनंदन समारोह में हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री सतबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भागीदारी की। इस दौरान हरियाणा केशकला बोर्ड के चेयरमैन व लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष श्री सुरेश सैन ने पार्टी पदाधिकारियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।