ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

These 5 Bollywood stars who have changed their religion, know who is included in this list

0
7743
 ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

बॉलीवुड सितारें हमेशा से ही अपनी जिंदादिली और आजाद ख्याली के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड सितारे हर काम को हटकर करते हैं। फिर चाहे वो प्यार हो या फिर दुश्मनी वह किसी काम में पीछे नहीं हैं। लेकिन हम आपको बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों के बारे में बताएंगे,

जिन्होंने अपने प्यार की खातिर अपना धर्म बदला दिया। जी हां उन्ही सितारों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे है।

ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

शर्मिला टैगोर ने भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक बंगाली सिनेमा के साथ-साथ कश्मीर की काली, एन इवनिंग इन पेरिस, आराधना आदि जैसी अनगिनत फिल्मों में काम किया है।

वह 70 के दशक में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं और उन्होंने मंसूर से शादी की थी। 27 दिसंबर 1969 को आयोजित निकाह समारोह में पटौदी के नवाब और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अली खान पटौदी।

उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर बेगम आयशा सुल्ताना खान रख लिया। धर्मेन्द्र को फिल्म शोले के दौरान हेमा मालिनी से प्यार हुआ।

ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

धर्मेन्द्र पहले से शादी शुदा थे और हिंंदू धर्म के मुताबिक वह दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। धर्मेंन्द्र ने परेशानियों से बचने और हेमा से शादी करने के लिए 1979 में इस्लाम धर्म कबूल किया। धर्मेंन्द्र ने इस्लाम कबूल करने के बाद अपना नाम दिलावर खान रखा था।

उन्होंने हेमा से 1980 में शादी की। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता सिंह सिख धर्म से थीं।

ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

सैफ से शादी करने के लिए अमृता ने इस्लाम धर्म अपनाया. सैफ के माता-पिता ने अमृता को बतौर सिख अपनाने से इनकार कर दिया था। अमृता और सैफ की शादी 13 साल तक चली।

वहीं दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने अपने जीवन को साजिद नाडियाडवाला के प्यार के साथ चलने में सक्षम होने के लिए इस्लाम को अपनाया

ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

लेकिन तब भी उनके प्यार में पड़ के दिव्या के हाथ में सिर्फ मौत ही आई।

ए आर रहमान एक भारतीय संगीत संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता हैं।

ये 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किया है अपना धर्म परिवर्तन, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

कम ही लोग जानते हैं कि इस महान संगीतकार का जन्म 6 जनवरी 1967 को एक हिंदू, एएस दिलीप कुमार के रूप में हुआ था। रहमान इस्लाम में परिवर्तित हो गए जब वह 20 के दशक में थे और अल्लाह में अपने विश्वास के माध्यम से ईश्वर में अपना विश्वास पाया।