स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को क्राईम ब्रांच एन आई टी ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

0
295

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने आरोपी असलम उर्फ टुंडा निवासी गांव धौज जिला फरीदाबाद को मुकदमा नम्बर 281 थाना ओल्ड फरीदाबाद में सूचना के आधार पर सिलाकरी रोड गांव धौज से गिरफ्तार किया गया है।

स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को क्राईम ब्रांच एन आई टी ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

पूछताछ में आरोपी असलम उर्फ टुंडा ने बताया कि वह नशा का आदि है नशे कि पूर्ति के लिए चोरियां करता है।

क्राईम ब्रांच एन आई टी के ईंचार्ज ने बताया कि आरोपी के साथ बारदात में अन्य आऱोपी भी शामिल है। जो अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है। आरोपी असलम उर्फ टुंडा को सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से एक ऑटो बरामद किया गया है

स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को क्राईम ब्रांच एन आई टी ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

आरोपी को आज अदालत में पेश कर बन्द जुडिसियल करा दिया गया है।