किसानों की समस्या का शीघ्र सकारात्मक हल निकाले सरकार : अध्यक्ष जेपीएस सांगवान

0
277

पिछले कई दिनों से सर्दी में कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के बार्डरों पर बैठे हजारों किसानों के दर्द को केंद्र सरकार सुने और किसानों की समस्या का शीघ्र सकारात्मक हल निकालने का प्रयास करे। यह मांग आज जाट समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने समाज की बैठक में की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को समझाने में सरकार और किसानों के बीच कम्यूनिकेशन गेप रहा है। जिससे किसानों में कानून के प्रति रोष है कि वे इस कानून को अपना हितेषी न समझकर भविष्य में इससे होने वाले दुष्परिणामों से डर रहे हैं।

किसानों की समस्या का शीघ्र सकारात्मक हल निकाले सरकार : अध्यक्ष जेपीएस सांगवान

वहीं सरकार बता रही है कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है और उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए क्षेत्रिय मंडी ही नहीं, एक राज्य से दूसरे राज्य तक फसल बेचने का खुला बाजार प्रदान किया है। इन कानूनों में क्या बदलाव किया जाए ताकि किसान और सरकार के बीच चल रहे इस मनमुटाव से छुटकारा पाया जाए। सरकार को किसानों के बीच बैठकर बातचीत करनी चाहिए और गलतफहमी को दूर किया जाना चाहिए। जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि धरती का सीना चीर कर किसान देश के लिए अनाज उत्पादन करता है और साल में दो या तीन बार फसल के दाम लेता है।

किसानों की समस्या का शीघ्र सकारात्मक हल निकाले सरकार : अध्यक्ष जेपीएस सांगवान

उसके साथ यदि अन्याय होता है यह लोकतांत्रिक देश में उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज किसानों के अधिकतर बेटे फौज में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं वहीं किसान अनाज उत्पादन कर लोगों के पेट भर रहे हैं। यदि यूं कहा जाए किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना विशाल हृदय किसानों के बीच रखना चाहिए और खुले मन व राजनीति से ऊपर हटकर किसानों की आवाज को सुना व समझा जाना चाहिए।

किसानों की समस्या का शीघ्र सकारात्मक हल निकाले सरकार : अध्यक्ष जेपीएस सांगवान

यदि इसमें कमियां है तो उन्हें दूर कर किसानों को विश्वास में लेना चाहिए तभी भारत सरकार का सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का नारा सार्थक होगा। बैठक में सबरजीत ङ्क्षसह फौजदार, टी.एस. दलाल, रणजीत दहिया, शिवराम तेवतिया, हवा ङ्क्षसह ढिल्लो, रमेश चौधरी, कमल चोधरी, जितेंद्र चौधरी, रामरतन नर्वत सहित अनेक जाट समाज के सदस्य उपस्थित थे।