जया बच्चन ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को बनाया अपनी बहु

0
305

जैसा कि आप सभी को पता है एक समय ऐसा था जब करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और बॉलीवुड में भी इनके ही रिलेशनशिप की चर्चा थी, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

ज़िंदगी ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं। इसका खुलासा कभी भी कपूर और बच्चन फैमिलीज के द्वारा नहीं किया गया। बता दे की अभिषेक बच्चन का अफेयर करिश्मा कपूर के साथ था, इस बात से हर कोई वाकिफ है।

जया बच्चन ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को बनाया अपनी बहु

इन दोनों की लव स्टोरी शादी में तबदील होने वाली थी हालांकि दोनों की सगाई तक हो गयी थी, इसके बावजूद दोनों साथ नहीं हो सके। इसके कुछ समय बाद अभिषेक बच्चन की शादी विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई और यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

अभिनेत्री जया बच्चन ने पीपल मैग्जीन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लिए पारिवारिक मूल्य और ट्रेडिशन कितने महत्वपूर्ण हैं।

जया बच्चन ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को बनाया अपनी बहु



जया ने यह भी बताया कि अपने बच्चों को बड़ा करते समय उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनके बच्चे शालीन बनें। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को लेकर जया ने जवाब दिया कि जी हां, यही कारण था कि मैंने अपने बेटे को ऐश के साथ शादी करने की इजाजत दी। मैं चाहती थी कि मेरी बहू को पारिवारिक मूल्य और कल्चर की अच्छी समझ हो।

साथ ही जब जया से पूछा गया कि क्या पारिवारिक मूल्यों की वजह से ही अभिषेक और करिश्मा की शादी नहीं हो सकी? तो जया ने जवाब दिया ‘करिश्मा कपूर के अंदर कपूर खानदान का खून है।

जया बच्चन ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को बनाया अपनी बहु

करिश्मा के पिता मेरे पति के अच्छे दोस्त हैं। करिश्मा के बारे में ऐसी बात नहीं कही जा सकती है।’