जानिए किस अभिनेता की पत्नी ने करीना कपूर को सरेआम थप्पड़ मारा था, सलमान खान जैसी है दबंग

0
597

बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी को देख कर शायद आप ये ही कह रहे होंगे ये कोई बॉलीवुड की एक्ट्रेस से कम नहीं है। मुंबई के एक इतालियन रेस्टोरेंट में बॉबी ने बरसात की सफलता के बाद उन्हें देखा था और वंही अपना दिल हार बैठे।

तब उन्होंने उनके बारे में जानकारी निकलवाई और उनका नंबर घुमाया और लम्बी जिरह के बाद डेट के लिए तैयार किया। उसी रेस्टोरेंट में तान्या को उन्होंने शादी का प्रस्ताव दिया और तान्या ने हाँ कर दी, घरवाले भी मान गए और दोनों ने तुरंत शादी भी कर ली पुरे धूम धड़ाके से। इसके अलावा कुछ बातें ऐसी है जो बहुत कम लोग जानते है।

जानिए किस अभिनेता की पत्नी ने करीना कपूर को सरेआम थप्पड़ मारा था, सलमान खान जैसी है दबंग

दरअसल करीना कपूर काफी गर्म मिजाज की हैं और वे किसी भी बात का जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। जी हां, करीना कपूर अपने फिल्मी करियर में अपने मिजाज को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं, जिसमें से बॉबी देओल की पत्नी तान्या के साथ उनका बर्ताव काफी चर्चा में रहा है।

करीना कपूर और बॉबी देओल की पत्नी तान्या दोनों गर्म मिजाज की हैं और ऐसे में जब दोनों सामने आई तो बहुत बड़ा भूचाल आ गया। फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान का जिसमे बॉबी और करीना पति पत्नी के रूप में थे, बॉबी की पत्नी और करीना की माँ भी शूट पर रहती थी।

जानिए किस अभिनेता की पत्नी ने करीना कपूर को सरेआम थप्पड़ मारा था, सलमान खान जैसी है दबंग

करीना की माँ बबिता उनकी सरपरस्त थी और वो हर बात पर टोका टोकि करती रहती थी (शायद) बॉबी करीना के रोमांस पर उन्होंने बॉबी को कुछ सूना दिया था।

बॉबी की पत्नी तान्या भड़क गई और उसने करीना की माँ बबिता को ही भजन सुनाने शुरू कर दिए। तब करीना ने बीच बचाव न करते हुए माँ का पक्ष लिया और तान्या से उलझ गई इस्पे तान्या ने करीना को एक झापड़ मार दिया, करीना सन्न रह गयी।

जानिए किस अभिनेता की पत्नी ने करीना कपूर को सरेआम थप्पड़ मारा था, सलमान खान जैसी है दबंग

यह मामला तेजी से वायरल हुआ और सभी जगह ये खबर फैल गया। इनके बीच झगड़ा देखने के बाद अक्षय कुमार दोनों का बीच-बचाव किया था,और इस मामले को शांत करवाया था।