किसान आंदोलन : तू तड़ाक पर उतर आए दिलजीत और कंगना, जानिए किस बात पर दे रहे हैं एक दूसरे को गालियां

0
370

किसान आंदोलन ने पूरे देश में हल्ला मचाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड से भी इस पूरे मामले को लेकर बड़े कलाकारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस फेहरिस्त में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ साथ अब दिलजीत दोसांझ नाम भी जुड़ चुका है। पर गौर करने वाली बात यह है कि कंगना और दिलजीत दोनों एक दुसरे के खिलाफ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस पूरे मामले को लेकर आंदोलन में शामिल होने वाली महिला किसानों पर निशाना साधा था। कंगना ने अपने में लिखा था कि यह वही दादी हैं जो शाहीन बाघ आंदोलन में शामिल हुई थीं और अब यहां किसान आंदोलन में मिल गई हैं।

किसान आंदोलन : तू तड़ाक पर उतर आए दिलजीत और कंगना, जानिए किस बात पर दे रहे हैं एक दूसरे को गालियां

साथ ही साथ कंगना ने लिखा था कि ऐसी औरत 100 रूपये में किसी भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो जाती हैं। कंगना के इस बयान से बहुत सारे लोग आहत हुए थे जिसके बाद उन्हें यह ट्वीट हटाना पड़ा था।

आपको बता दें कि कंगना के इस बयान से आहत हुई किसान महिला ने अपना वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने कंगना को उनके खेत में आकर मजदूरी करने के लिए कहा है। वीडियो में किसान महिला कंगना के इस रवैये से काफी नाराज नजर आ रही है। आपको बता दें कि अब किसान दादी और कंगना के बीच चल रहे घमासान में अब अभिनेता दिलजीत दोसांझ कूद पड़े हैं।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1334423473205071873

दिलजीत ने किसान दादी द्वारा जारी किया गया वीडियो साझा करते हुए उनका समर्थन किया है। दिलजीत ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “आदरणीय महिंदर कौर जी को सुनिए , ये ले तू भी सुनले कंगना, इंसान को इतना भी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोले और निकल जाए। ”

किसान आंदोलन : तू तड़ाक पर उतर आए दिलजीत और कंगना, जानिए किस बात पर दे रहे हैं एक दूसरे को गालियां

दिलजीत के इस बयान पर कंगना ने लिखा ” ओह चमचे चल तू जिनकी चाट चाट के तू काम लेता है मैं उनकी रोज बेस्ती करती हूँ। ज्यादा मत उछल मैं कंगना रनौत हूँ तेरी तरह चमची नहीं। मैंने सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रदर्शनकारी पर बयान दिया था। अगर कोई भी मुझको गलत साबित करता है तो मैं माफ़ी मांग लुंगी।

” कंगना के बयान के बाद दिलजीत ने भी जवाब दिया उन्होंने लिखा कि ” तूने जितने लोगों की फिल्म की है क्या तू उनकी पालतू है ? ऐसे तो तेरे बहुत सारे मालिक हो सकते हैं ? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं। लोगों को भड़का कर उनके इमोशंस के साथ खेलना आपको अच्छे से आता है। ” कंगना और दिलजीत की यह लड़ाई अब क्या मोड़ लेती है देखना दिलचस्प होगा।