फरीदाबाद में कोरोना कि वजह से एक और मौत, आंकड़ा 2 से बढ़कर हुआ 3 ।

0
489

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर ढा रखा है। फरीदाबाद में भी कोरोना मामले बढ़ते ही जा रहे है । शहर में कोरोना की वजह से एक और मामला सामने आया है ।शनिवार को देर रात तीसरी मौत सेक्टर 28 से आईं । इस महिला का नाम आशा है और इस महिला के पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कोरोना सेंटर ले जाएगा । 6 मई को इस महिला को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया । मृतक महिला के बेटे पुत्र वधू व पोते को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया है ।

72 वर्षीय महिला की कोरोना कि चपेट में आने से मौत होने पर फरीदाबाद में कोरोना मृतकों के आंकड़े 2 से बढ़कर 3 हो गए। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इससे पहले सेक्टर 28 को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया।

इससे पहले सेक्टर 88 में और ओल्ड फरीदाबाद बाढ़ मोहल्ले से एक एक मौत कोरोना कि वजह से हो चुकी है ।

उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के साथ अब मृतकों के मामले भी बढ़ते जा रहे है ।बताया जा रहा है कि महिला को सुगर की बीमारी भी थी ।

जिला प्रशासन को मामले की गंभीरता को समझते हुए , मुमकिन ऊपर करने चाहिए ।यदि इसी तरह इस बीमारी के आंकड़े बढ़ते रहे तो अद्योगीक नगरी फरीदाबाद को बहुत हानी हो सकती है । लेकिन हमारे पाठकों से भी निवेदन है कि कृपया घरों में रहे और सुरक्षित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here