कोरोना मुक्त होंगे फरीदाबाद के रैन बसेरे, रात में रुकने वालो को सैनेटाईजर व मॉस्क दिए जाएंगे

0
406

नगर निगम फरीदबाद क्षेत्र के रैन बसेरा अब पूर्ण रुप से कोरोना मानकों के अनुरुप होगें, जहां पर जहां रात को रुकने वालों के लिए सैनेटाईजर तथा मॉस्क उपलब्ध होगें वहीं इन रैन वसेरों को नियमित रुप से सैनेटाईजड भी किया जाएगा। इस संदर्भ मे आज निगम आयुक्त डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षाता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयुक्त डा. गर्ग नेरैन बसेरों को लेकर अधिकारियों की डयूटी तय की।

उल्लेखनीय है कि सर्दी के मौसम को देखते नगर निगम आयुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने निगम क्षेत्र के रैन बसेरों को दुरुस्त करने के लिए आज एक बैठक बुलाई जिसमें निगम के मुख्य अभियंता वी के कर्दम,आोल्ड फरीदाबाद की संयुक्त आयुक्त अल्का चौधरी, बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, एन आईटी के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकन, कार्यकारी अभियंता विवेक गिल, ओ पी कर्दम, जी पी बधवा तथा सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी द्वारिका प्रसाद प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

कोरोना मुक्त होंगे फरीदाबाद के रैन बसेरे, रात में रुकने वालो को सैनेटाईजर व मॉस्क दिए जाएंगे

इस बैठक में आयुक्त डा. गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर कार्यकारी अभियंता अगले एक सप्ताह में अपने अपने क्षेत्र के सभी रैन बसेरों को हर प्रकार से दुरुस्त कराए, हर रेनबसेरा पर होर्डिंग लगे हों जिन पर कार्यकारी अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता के मोबाईल नम्बर अंकित हों, यही नहीं वेघरों को रैन बसेराढूंढने में कोई परेशानी न हो इस कारण हर प्रमुख चौराहें व रोड पर रैन बसेरा तक पहुंचने के लिए मार्ग सूचक लगाएं जाएं।

डा. गर्ग ने कहाकि प्रत्येक कार्यकारी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरों में मॉस्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराएं, तथा इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि हर सप्ताह रैन बसेरों को स्नैटाईजड कराया जाए। साथ ही मंडल तीन के कार्यकारी अभियंता को निर्देश जारी भी किए गए कि वह सबंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें कि आगामी 15 दिसम्बर तक हर रैन बसेरा में बैड उपलब्ध हो जाएं। निगमायुक्त ने कहा कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर रैन बसेरा में फायर फाईटिंग इक्युपमेंट भी उपलब्ध कराए जांए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक संयुक्त आयुक्त तथा कार्यकारीअभियंता समय समप पर इन रैन बसेरों का दौरा कर यह सुनिश्चित करें किवहां पर कोई कमी नहीं है,

कोरोना मुक्त होंगे फरीदाबाद के रैन बसेरे, रात में रुकने वालो को सैनेटाईजर व मॉस्क दिए जाएंगे

इस काम में किसी प्रकार की लापहरवाही न हो इसके लिए निगमायुक्त ने हर सप्ताह की रपट भी उनको देने के निर्देशइस बैठक में दिए हैं।  यही नहींनिगमायुक्त ने यह भी साफ कर दिया कि सबंधित सहायक व कनिष्ठ अभियंता रोजाना इन रैल बसेरों का दौरा करेंगें तथा इसकी रपट सबंधित कार्यकारी अभियंता को देगें। डा. गर्ग ने कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह सचिव रेडक्रास सोसायटी से मिल कर रेनबसेरों में सुबह केनाश्ते का इंतजाम कराएं और यदि इसमें परेशानी हो तो अपने स्तर पर यह व्यवस्था की जाए। कोरोना के संक्रमण के चलते डा. गर्ग ने निर्देश दिए किहर रेन बसेरे में प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध हो, और प्रत्येक कार्यकारी अभियंता जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें की सप्ताह में कम से कम एक बार यहां पर रहने वालो के स्वास्थ्य की जांच जरुर हो।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए निगमायुक्तडा. गर्ग ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि रैन बसेरों में रहने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उनके अनुसार अधिकारियों को निर्देश देने के साथ-साथ वह स्वयं भी समय समय पर औचक निरीक्षण करेंगें, उनके अनुसार उनका यह प्रयास है कि इन रैन बसेरों में रहने वालों को अन्य बीमारियों के  साथ-साथ कोरोना से भी डर न हो इस कारण उन्होंने रैन बसेरों के नियमित सैनेटाईजेंशन पर जोर दिया है।