मां के लिए अपने प्यार को करें ज़ाहिर , जानिए आज के दिन का महत्व ।

0
515

सबका ध्यान रखने वाली , सबकी फिक्र करने वाली और अपने बच्चों को निस्वार्थ प्यार करने वाली एक मां ही होती है ।जिसके बगैर हम सभी अधूरे है इसलिए भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है । मां के बिना जीवन बहुत कठिन हो जाता है , जिनको ये सुख नी मिलता उन्हें ज़िन्दगी कि खुशियों में कमी हमेशा सताती है । भगवान को हम हर समय याद करते है लेकिन उनके लिए भी स्पेशल एक दिन मनाते है उसी तरह मां के लिए भी एक स्पेशल डे होना चाहिए इसलिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है ।

इन दिनों सोशल मीडिया का ज़माना है लोग सोशल मीडिया पर अपनी पूजनीय मां के लिए स्टेटस लगाते है और अपना प्यार मां के प्रति दिखाते है।

आधुनिक समय में दुनियाभर के दर्जनों देशों में एक साथ ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। हालांकि, पूर्व में इसकी तिथि को लेकर मतभेद थे। यह बोलीविया में 27 मई को मनाया जाता है। इसकी मुख्य वजह 27 मई, 1812 की क्रांति है, जिसमें स्पेन की सेना ने बॉलीविन महिलाओं की नृसंश हत्या कर दी थी, जो आजादी के लिए लड़ रही थीं। उन महिलाओं के सम्मान में 27 मई को ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। वहीं, ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति स्नेह और सम्मान के लिए इस पर्व को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं।

कैसे मनाये ये खास दिन ?

मां ममता का सागर होती है, जिनके दिल में अपने बच्चे के लिए अगाध प्रेम होता है। इस मातृत्व प्रेम का वर्णन केवल शब्दों में नहीं किया जा सकता है। मां निःस्वार्थ भाव से बच्चों की सेवा करती हैं। इस सेवा और स्नेह में कभी कोई कमी नहीं आती है। ऐसे में ‘मदर्स डे’ के दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट देकर, साथ में समय बिताकर, उनके कामों में हाथ बंटाकर उन्हें सम्मान देने की कोशिश करते हैं।

आप सभी को आज के दिन हार्दिक शुभकामनाएं , अपने जीवन में सबसे अधिक महत्व अपनी मां को दो और खुशहाल जीवन की कामना करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here