Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

0
364

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के हज़ारों किसान इन दिनों सड़कों पर उतर आये हैं। बातचीत का दौर निरंतर चल रहा है और सरकारी अधिकारियों और किसानों के बीच हुई सभी बैठकें, बेनतीजा रही हैं। इस बीच, किसानों की मांग है कि सरकार सभी कृषि कानूनों में संशोधन करे क्यूंकि सरकार द्वारा किये गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस एमएसपी के दावे खोखले हैं और इन से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

इसी के चलते, दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक के दौरान किसानों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित भोजन को ठुकरा दिया। जितने भी किसानों के प्रतिनिधि विज्ञान भवन वार्ता के लिए पहुंचे थे, उनके लिए धरने की जगह से ही भोजन बन कर आया था।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

नई कृषि नीति (न्यू एग्रीकल्चरल लॉ) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। हरियाणा और पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी अब भारी संख्या में किसान दिल्ली पहुँच रहे हैं। इतना ही नहीं, आम जनता भी किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नज़र आ रहे हैं।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

किसानों के लिए लंगर बनाने को अब गैस सिलिंडर के साथ ही चूल्हे भी लगा दिए हैं और आसपास के गांव से लकड़ी और उपलों की भी व्यवस्था करा दी गई है। चूल्हों पर लंगर तैयार करने की जिम्मेदारी युवाओं ने संभाली है और कोई भी भूखा न रहे, यह जिम्मा उन्होंने उठाया है।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

मशीन से भी धरनास्थल पर रोटी बनाईं जा रही हैं। दिल्ली-हरियाणा के बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अन्नदाताओं के खाने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में भी किसानों का ढोल-नगाड़ों और स्वागत डांस के साथ मनोबल बढ़ाया गया। किसानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए उसके लिए जूस, बिरयानी और मिष्ठान का भी बंदोबस्त किया गया।

Kisan Andolan: कोई कर रहा स्वागत, तो कोई खिला रहा लड्डू, देखें- किसान किसान आंदोलन की खास तस्वीरें

सोनीपत में किसानों को दूध के साथ ही गन्ने का जूस भी पिलाया गया। किसानों के लिए मददगार बने आसपास के ग्रामीण उनकी सेहत के साथ-साथ स्वाद का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं।