पंक्चर गिरोह बना रहा है इन लोगो को अपना निशाना,ऐसे देता है अपने काम को अंजाम

0
299

पंचर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पंचर गैंग ने सक्टर 46 के निवासी वेदप्रकाश सतीजा को निशाना बनाया । पहले उन्हें बाइक सवारों ने बताया कि टायर पंचर हो गया है, और जब वे उतर कर टायर बदलने लगे तो बाइक सवार उनका बैग लेकर फरार हो गए।

पंक्चर गिरोह बना रहा है इन लोगो को अपना निशाना,ऐसे देता है अपने काम को अंजाम

इससे पहले 3 दिसम्बर को इस गिरोह ने गुरुग्राम मार्ग पर एक फैक्ट्री के उप महाप्रबंधक हरीश मानचंद की कार से भी इसी तरीके से लैपटॉप एवं अन्य सामान की चोरी की थी।इस गिरोह ने 8 नवम्बर को हार्डवेयर चौक के पास सेक्टर 22 निवासी कारोबारी राजेश गुप्ता की कार से 3 . 30 लाख रूपए से भरा बेग चोरी किया था। 21 अक्टूबर को मुजेसर थाना चैत्र में फैक्ट्री मालिक दिप आनंद की कार से भी इसी तरीके से इस गिरोह ने चोरी किया।

ऐसे देते है वारदात को अंजाम
आपको बता दे की यह काफिला ज्यादा तर बड़े बड़े व्यापारी ,कारोबारी को निशाना बना रहे है। गाड़ी में सवार लोगो को दो बाइक सवार आते है उनको रोकते है और उन्हें बताते है की उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है ,यह देखने के जैसे ही कार सवार युवक गाड़ी से उतरता है। उसी चीज का फायदा उठाते हुए बाइक सवार तेजी से कार का द्वार खोलते है और कार में से गोमती चीजों को चुराकर फरार हो जाते है।

पंक्चर गिरोह बना रहा है इन लोगो को अपना निशाना,ऐसे देता है अपने काम को अंजाम

कुछ ऐसे ही मामले

27 जून – सेक्टर 55 में कार के बोनट पर तेल फेंकर अरविन्द सिंह की कार से चौरई लैपटॉप

30 जून – सेक्टर 45 निवासी कारोबार मनीष गुप्ता की कार से चुराए दो लाख

13 मार्च – बदमाश ने ग़ज़िआबाद के कारोबारी की कार में से उड़ाए 35 हजार

5 फरबरी – सेक्टर 21 सी में सेक्टर 28 के निवासी के कार में से उड़ाए 90 हजार