नगर निगम ने हार्डवेयर चौक को नया रूप देने का प्लान बनाया है। बदहाल हो चुके इस चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 53 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है। यहां भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाने के अलावा ग्रीनरी भी डिवेलप की जाएगी। चारों तरफ रोशनी का प्रबंध होगा, जिससे यहां से नैशनल हाइवे जाने वालों को यह चौक बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। नगर निगम एक महीने के अंदर यहां काम शुरू कर देगा।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोग अमूमन नैशनल हाइवे जाने के लिए हार्डवेयर चौक का इस्तेमाल करते हैं। यह शहर का सबसे बड़ा चौक है। पिछले 6 साल से इस चौक की स्थिति खराब होती जा रही थी। अब तो स्थिति यह हो गई है कि चौक के चारों तरफ की ग्रील चोरी होने लगी है। चारदीवारी भी कई जगह से टूट चुकी है। चौक के बीच में लगे फव्वारे भी खराब हो चुके हैं। इस चौक को आंबेडकर चौक के नाम से भी जाना जाता है। अगर कोई बाहर से आने वाला व्यक्ति इस चौक से होकर गुजरता था तो उसके मन में फरीदाबाद की छवि ठीक नहीं बनती है। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर चौक को नए सिरे से डिजाइन करने की मांग भी की थी।
इस दिशा में निगम अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। चौक को नए सिरे से डिजाइन करने के लिए एस्टिमेट फाइनल कर दिया गया है। बुधवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री, बलबीर बालगुहेर समेत कई नेता एसई कार्यालय पहुंचे और हार्डवेयर चौक का एस्टिमेट फाइनल होने पर एसई बिरेंद्र कर्दम का आभार व्यक्त किया।
एसई बिरेंद्र कर्दम ने बताया कि हार्डवेयर चौक को 53 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। चारों तरफ गोल चारदीवारी होगी। इसके अंदर चारों तरफ ट्रैक बनाए जाएंगे। बीच में 5 फीट ऊंची आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चौक के अंदर ग्रीनरी के अलावा बेंच लगाने का भी प्लान है। रात को चौक जगमगाता दिखे, इसके लिए चारों तरफ एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। ये काम एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।