केबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस विभाग के मुख्यमंत्री की घोषणा की धनराशि आई है, उस कार्य निर्धारित समयावधि मे पूरा करना सुनिश्चित करें। विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को दोपहर बाद बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस में अधिकारियों के मीटिंग करके उन्हें दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बल्लभगढ़ के विकास कार्यो के लिए घोषणा के तहत विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की एक एक करके समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। केबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी बीएण्ड आर और परिवहन तथा एमसीएफ सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल बिठा कर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान, बल्लभगढ़ की एसडीएम आईएएस अपराजिता, एचएसवीपी स्टेट ऑफिसर परमजीत चहल, डीटीओ जितेंद्र गहलावत, रोडवेज महाप्रबंधक राजीव नागपाल, निगम के चीफ इंजीनियर ओपी करदम, निगम के एससी रवि शर्मा,पीडब्लूडी के एक्सईएन प्रदीप सिंधु, हुडा एक्सईएन अजीत सिंह,तहसीलदार सुशील कुमार अत्रि,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गजराज सहित अन्य विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में बल्लभगढ के अंदर बनाये जा रहे लघु सचिवालय, महिला कॉलेज, और मोहना रोड के साथ निकल रहे नाले के निर्माण कार्य ,पार्कों के सौंदर्यीकरण, रोडवेज के बेड़े को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को जल्द ही सभी चल रहे कार्यो को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए।