ओवरलोड वाहनों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया औचिक निरीक्षण कटवाए चालान

0
305

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते में ग्वाल पहाड़ी के पास 11 ओवरलोडेड डम्परों को जब्त करवाया और उनके चालान भी करवाए। उन्होंने इन डम्परों को गुरुग्राम फेज-1 के थाना प्रभारी को हैंडओवर करवाकर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वहां से फरीदाबाद लौटते समय जब वे ग्वाल पहाड़ी के पास पहुंचे तो वहां उन्हें ओवरलोडेड डम्पर दिखाई दिए। इस पर उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी सुश्री धारणा यादव को तुरंत मौके पर बुलाकर इन सभी डम्परों को जब्त करवाया।

ओवरलोड वाहनों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया औचिक निरीक्षण कटवाए चालान

इस दौरान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से ओवरलोडेड वाहनों के चालान का स्टेटस जाना और ऐसे वाहनों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश देते हुए कहा कि ओवरलोडेड वाहनों के चालान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध हैं। ऐसे में जरूरी है कि अधिकारी भी इस दिशा में काम करते हुए मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के विजन को पूरा करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों का चालान करने में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें।

ओवरलोड वाहनों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया औचिक निरीक्षण कटवाए चालान

डीटीओ धारणा यादव ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों पर ओवरलोडिंग वाहनों के निरंतर चालान किए जा रहे हैं। आरटीए द्वारा पिछले एक-डेढ़ महीने में लगभग 2 करोड़ रुपये के चालान गुरुग्राम जिले में किए गए हैं जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा हैं।