Haryana Farmers: छोटे व सीमांत किसानों की भी होगी कंपनी, बाजार उपलब्ध कराएगी सरकार

0
387

सरकार और किसानों के बीच निरंतर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। जहां आज छठे दौर की बातचीत किसानों के साथ की जाएगी वहीं दूसरी और हरियाणा सरकार भी किसानों को समझाने बुझाने का हर संभव प्रयास कर रही है। किसान आंदोलन दिन पर दिन प्रखर होता जा रहा है और सरकारें अपनी तरफ से किसानों को मनाने का पूर्णता प्रयास कर रही है।

Haryana Farmers: छोटे व सीमांत किसानों की भी होगी कंपनी, बाजार उपलब्ध कराएगी सरकार

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा से भी अच्छी खबर आ रही है। बता दें कि प्रदेश में अब किसानों के उत्पाद है फिर आउटलेट पर बिकेंगे। दरअसल किसानों के फायदे उनके मुनाफे और हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश की इसी दलील के साथ पारित किए गए थे कि इन कानूनों से किसानों को लाभ होगा हरियाणा सरकार ने भी किसानों के हित के लिए कदम उठाया है।

Haryana Farmers: छोटे व सीमांत किसानों की भी होगी कंपनी, बाजार उपलब्ध कराएगी सरकार

बता दें कि किसानों की आय बढ़े इसके लिए हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है इसके तहत सरकार और किसान उत्पादक संगठनों के बीच एक समझौता हुआ है। हरियाणा सरकार ने किसान उत्पादक संगठन एसपीओ के उत्पादों को अब एसिड के बिक्री केंद्रों रिटेल आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

Haryana Farmers: छोटे व सीमांत किसानों की भी होगी कंपनी, बाजार उपलब्ध कराएगी सरकार

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल की उपस्थिति में एसिड कॉर्पोरेट कार्यालय में हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंग लिमिटेड और किसान उत्पादक संगठनों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Haryana Farmers: छोटे व सीमांत किसानों की भी होगी कंपनी, बाजार उपलब्ध कराएगी सरकार

डॉ बनवारी लाल का कहना है हरियाणा के किसान उत्पादक संगठनों को सहायता प्रदान करें और इसके मद्देनजर शहद, आंवला मुरब्बा, सेब मुरब्बा, अदरक मुरब्बा आदि उत्पादक उपभोक्ता तक उपलब्ध करवाने के लिए एसपीओ को विपणन सहायता देने का निर्णय लिया है।