कोरोना संक्रमित मिलने से जवाहर कॉलोनी में पसरा सन्नाटा, लोगों में दिखी जागरूकता

0
505

फरीदाबाद में कोरोना मरीज के बढ़ते मामलों को लेकर 13 कंटेंत्मेंट की सूची जारी की गई थी, जिसमें एक नाम जवाहर कॉलोनी खंड बी क्षेत्र का भी था।
गौरतलब, फरीदाबाद बीते दिन मुजेसर सब्जी मंडी में अनिल नामक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

36 वर्षीय विवाहित अनिल अपने परिवार के साथ संजय कॉलोनी के 22 फीट रोड़ पर गली नंबर 43 में रहता है। फिलहाल अनिल को एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

इस मामले के उपरांत पुलिस द्वारा इस क्षेत्र को पूरी तरह सीलिंग कर आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं यहां सभी प्रकार की औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों बंद कर दी गई हैं।

अब यहां लोग पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, और सतर्कता बरतने की सूचना को भी लोगों द्वारा अमल में लाया जा रहा है। यहां पीसीआर वैन भी खड़ी रहती है , जो बेवजह लोगों को घरों से बाहर जाने पर रोक टोक कर उन्हें बाहर ना आने के लिए अभिप्रेरित करती हैं।

अन्य क्षेत्र के लोगों को इस क्षेत्र के निवासियों से सबक लेना चाहिए। जिससे अधिकांश लोगों के मन में जागरूकता के अभाव को समाप्त कर सतर्कता बरतने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा सकें।क्योंकि बिना जागरूकता के इस वैश्विक महामारी से बच पाना संभव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here