जानिए कैसे दो बच्चों के साथ अंधेरे में जी रहीं है चावला कॉलोनी की नेहा

0
337

चावला कॉलोनी में अपने दो बच्चों के साथ निवास कर रही नेहा का घर पिछले 5 दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है । सुसरलिओ द्वारा नेहा के घर की लाइट काटकर उसे परेशान करने का नया तरीका निकाला है ।

जानिए कैसे दो बच्चों के साथ अंधेरे में जी रहीं है चावला कॉलोनी की नेहा

पीड़िता की शिकायत है कि उसे उसके ससुराल द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है बार बार शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाही नहीं कि जा रही ।पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ चावला कालोनी में निवास कर रही है ।

जानिए कैसे दो बच्चों के साथ अंधेरे में जी रहीं है चावला कॉलोनी की नेहा

15 साल पहले नेहा की शादी हुई थी ।पिछले तीन साल से नेहा का पति गायब है ।और अब नेहा अपने दो बच्चों के साथ चावला कालोनी में निवास कर रही है ,और अकेले ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं।

सुसरलिओ द्वारा नेहा को परेशान करने का एक नायाब तरीका ढूंढा है , घर के बिजली का मीटर उतारकर उसके सास ससुर भी गायब है और आज पीड़ित अपने बच्चों के साथ अंधेरे में निवास कर रही है ।