केवल भारत में ही नहीं इस देश में भी है अमरनाथ जैसा एक और शिवलिंग

0
350

अमरनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक महत्व और पुण्य की यात्रा है। जिसने भी इस यात्रा के बारे में जाना या सुना है, वह कम से कम एक बार जाने की इच्छा जरूर रखता है। वहीं अमरनाथ यात्रा का नाम सुनते ही भोले बाबा शिव शंकर के बर्फ से बने विशाल शिवलिंग की छवि आंखों के सामने आ जाती है। अमरनाथ जाने की मन्नत हर किसी श्रद्धालुओं को रहती है। वहां प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए हर कोई जाना चाहता है।

जी हां अमरनाथ गुफा में बर्फ से बनने वाला प्राकृतिक शिवलिंग तो पूरी विश्वभर में प्रसिद्ध है, जहां हर साल भगवान शंकर के इस रूप के दर्शन करने हेतु बड़ी गिनती में श्रद्धालु आते बल्कि दुनिया कें कई और देशों में पाए जाते हैं। विश्व में एेसी और भी कई एेसी गुफाएं हैं, जहां भगवान शकर इस रूप में विराजित है। तो आईए जानें उन गुफाएं के बारें में जहां भोलेनाथ की बर्फ से बनी शिवलिंग जैसी आकृतियां देखने को मिलती हैं।

लेकिन हम आपको बता दें, कि अमरनाथ के शिवलिंग जैसे ही ऑस्ट्रिया के हिम गुफा में कुदरती शिवलिंग जैसी आकृति बनी है। ये कुदरती शिवलिंग ऑस्ट्रिया के सल्जबर्ग शहर के पास वरफेन में एक 40 किलोमीटर लंबी हिम गुफा में है। जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। जिसका आकार एक प्राकृतिक शिवलिंग की तरह है। खास बात यह है कि यहां के शिवलिंग का आकार अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के समान है

लेकिन यह बहुत बड़ा है। वहीं इस शिवलिंग के करीब आसानी से पहुंचने के लिए एक किलोमीटर लंबी सीढ़ियां बनाई गई हैं। वरफेन की हिम गुफा दुनिया की सबसे लंबी गुफा में से एक है। यहां शिवलिंग को देखने का कतार मई के महीने से लेकर अक्टूबर तक चलता है।