आर माधवन की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पहली डेट पर ही अपनी स्टूडेंट पर आया था दिल

0
379

आर माधवन इकलौते ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी अपनी डिंपल वाली स्माइल से फैंस के दिलों-दिमाग पर जादू बिखेर दिया था।

फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले माधवन उस दौरान हर लड़कियों के दिल में राज करते थे।

आर माधवन की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पहली डेट पर ही अपनी स्टूडेंट पर आया था दिल

आर माधवन अपने एक्टिंग की वजह से काफी ज्यादा सफल रहे है और लोग भी उन्हें बेहद पसंद करते है। माधवन के इसी खास अंदाज की वजह से अपनी स्टूडेंट को ही अपनी और आकर्षित कर लिया था।

माधवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सरिता बिर्जे से शादी की है। माधवन और सरिता की पहली मुलाकात कोल्हापुर में हुई थी, जहां वह उनकी पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट क्लास अटेंड करने आई थीं।

आर माधवन की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पहली डेट पर ही अपनी स्टूडेंट पर आया था दिल

उनके मैंटोर माधवन थे। जब सरिता को एयर होस्टेस की जॉब मिल गई तो उन्होंने माधवन को थैंक्स कहने के लिए डिनर पर इन्वाइट किया। बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था।

दोनों ने एक-दूसरे को करीब 8 साल तक डेट किया और 1999 में शादी कर ली। आपको बता दे कि विवाह के बाद, न केवल माधवन को वैवाहिक जीवन का आनंद मिला।

आर माधवन की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पहली डेट पर ही अपनी स्टूडेंट पर आया था दिल

बल्कि मुख्यधारा के सिनेमा की दुनिया में नई सफलता भी मिली। वहीं सफलता के साथ बहुत प्रसिद्धि और प्रशंसा मिली और इसके साथ सरिता और माधवन का रिश्ता और भी मजबूत होता चला गया।

इसी के साथ आपको बता दे कि माधवन और उनकी पत्नी के बीच का रिश्ता काफी मजबूत है। उनका फिलहाल अभी एक बेटा है जिसका नाम वेदांत है।