कभी संजय दत्त की प्रेमिका बनकर खूब बटोरी थी चर्चा, 30 वर्ष तक रति अग्निहोत्री पति के जुल्म सहती रही

0
301

बीते दौर की एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जिसे शायद आप खूब पहचानते होंगे रति अग्निहोत्री, जी हां इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में अलग-अलग भाषाओं की 150 फिल्मों में काम किया है।

मुम्बई की एक पंजाबी परिवार में जन्मी ने मात्र 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन रही रति अग्निहोत्री का परिवार चेन्नई शिफ्ट हो गई थी।

कभी संजय दत्त की प्रेमिका बनकर खूब बटोरी थी चर्चा, 30 वर्ष तक रति अग्निहोत्री पति के जुल्म सहती रही

वहीं आपको बता दे कि तमिल के फेमस डायरेक्टर भारती राजा अपनी नई फिल्म पुदिया वरपुकल के लिए कास्ट कर लिया था। साल 1979 में आई रति की इस फिल्म ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था। जिसके बाद एक के बाद एक निर्देशकों ने उन्हें साइन कर लिया था।

रति ने साल 1981 में बॉलीवुड फिल्म एक दूजे के लिए से अपना करियर स्टार्स किया था। जिस फिल्म से ही रति ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया था।

कभी संजय दत्त की प्रेमिका बनकर खूब बटोरी थी चर्चा, 30 वर्ष तक रति अग्निहोत्री पति के जुल्म सहती रही

जिसके बाद रति ने 9 फरवरी साल 1985 को बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से विवाह कर लिया था लेकिन शादी एक बाद वह फिल्मो से दूर रहने लगी थी।

शादी के दो साल बाद रति साल 1987 में एक बेटे अनिल की मां बनी थी। शादी के बाद वो अपनी पति से ज्यादा प्रताड़ित हुआ करती थी लेकिन ये बात उन्होंने 30 साल बाद सामने लायी।

कभी संजय दत्त की प्रेमिका बनकर खूब बटोरी थी चर्चा, 30 वर्ष तक रति अग्निहोत्री पति के जुल्म सहती रही

अब रति ने अपने पति से तलाक ले लिया है और अपने बेटे के साथ जिंदगी बिता रही है।

वहीं एक वक्त था जब अपनी फिल्मों और निजी रिश्तों की वजह से रति चर्चा में बनीं रहती थीं। बॉलीवुड में कभी रति अग्निहोत्री के अफेयर के चर्चे संजय दत्त से हुए थे। संजय और रति ने मेरा फैसला, जॉनी आई लव यू और मैं आवारा हूं जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

कभी संजय दत्त की प्रेमिका बनकर खूब बटोरी थी चर्चा, 30 वर्ष तक रति अग्निहोत्री पति के जुल्म सहती रही

संजय और रति के बारे में खबरें भी खूब छपी। इंटरव्यू के दौरान दोनों ने प्यार का इजहार भी किया था, ये प्यार इतना गहरा होता चला कि शादी तक बात पहुंच गयी थी लेकिन ये प्यार ज्यादा दिन नहीं चल सका और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए।