किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था का जायजा लेने ADGP आलोक कुमार पहुंचे फरीदाबाद

0
288

फरीदाबाद: जिले में चल रहे किसान आंदोलन के तहत कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए पुलिस विभाग के एडीजीपी श्री आलोक कुमार रॉय फरीदाबाद पहुंचे।

श्री आलोक कुमार रॉय ने फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह तथा सभी जॉनो के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक कर जिले की शांति व्यवस्था का जायजा लिया।

किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था का जायजा लेने ADGP आलोक कुमार पहुंचे फरीदाबाद

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है

उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का उपद्रव घटित नहीं हुआ है।

किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था का जायजा लेने ADGP आलोक कुमार पहुंचे फरीदाबाद

पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।



शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को फरीदाबाद के दिल्ली व पलवल की सीमाओं से लगते सभी बॉर्डर जिसमें सीकरी, पहलादपुर, छाँयसा व बदरपुर शामिल है पर तैनात किया गया है।

किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था का जायजा लेने ADGP आलोक कुमार पहुंचे फरीदाबाद

3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को बॉर्डर से लगते एरिया व पुलिस नाकों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।

एडीजीपी श्री आलोक कुमार रॉय ने फरीदाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को संभालने संबंधित सभी प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद पुलिस प्रशासन आगे भी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रयासरत रहेगा।
पुलिस प्रवक्ता।