निगम को सता रहा है स्वछता सर्वेक्षण का डर , क्या 2021 में फरीदाबाद हासिल कर पाएगा स्वछता का खिताब

0
302

शहर में ठोस कचरा प्रबंधक नियम 2016 का पालन नही कियव जा रहा है ।होटलों तथा ढाबों में किचन वेस्ट खातों पर फेंका जा रहा है । खंतो पर कचरा फेल हुआ है ।

निगम को सता रहा है स्वछता सर्वेक्षण का डर , क्या 2021 में फरीदाबाद हासिल कर पाएगा स्वछता का खिताब

जगह जगह कचरा फैलने के कारण इस साल स्वछता सर्वेक्षण में सबसे गंदे दस शहरों में फरीदाबाद ने अपना नाम शुमार किया था ।लेकिन अब भी शहर की गंदगी पर कोई लगाम नही लगी है । शहर की सफाई जिम्मा एकोग्रीन को सौंपा गया है लेकिन एकोग्रीन भी अपने काम मे जी चुरा रही है ।और नगर निगम भी इसपर कोई ध्यान नही दे रही है ।

होटलो ,सड़को के साइड में गीला और सूखा कचरा अलग नही किया जाता ।सबको एक ही जगह फेंक दिया जाता है ,जिसके कारण एकोग्रीन को भी कचरा छांटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

निगम को सता रहा है स्वछता सर्वेक्षण का डर , क्या 2021 में फरीदाबाद हासिल कर पाएगा स्वछता का खिताब

2021 में फिर से स्वछता सर्वेक्षण होना है ।केंद्र की टीम को जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने है ,साथ ही लोगो से भी बातचीत की जाएगी।

निगम आयुक्त का कहना है कि शहर की सफाई का खास ख्याल रखा जाएगा ।और साथ ही किचेन वेस्ट फैलाने पर चालान काटा जाएगा ।इसके लिए स्वछता सर्वेक्षण की टीम लोगो को जागरूक की जाएगी।