भिखारी समझकर शोरूम से निकाला गया बाहर, शख्स ने 12 लाख की बाइक खरीदकर सिखाया सबक

0
276

अक्सर हमलोग किसी के कपड़े देख उसके बारे में जज कर जाते है। उसकी पर्सनालिटी को देखकर ये जरूर पता लगा लेते है कि इंसान किस लेवल का है लेकिन ऐसा हर बार जरूरी नहीं होता, हर बार ये जरूरी नहीं होता कि आप सही ही हो। जी हां कई बार लोगों के बारे में गलत आंकलन कर देते है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है दरअसल एक बुजुर्ग शो रूम के बाहर खड़ा था।

जब वो शो रूम के अंदर जाने लगा तो गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया, गार्ड ने उसे भिखारी समझकर धक्का मारकर भगा दिया। बुरा व्यवहार देख बुजुर्ग को बहुत गुस्सा आया। कुछ देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सभी लोग देख हैरान रह गए। उसी शोरूम से बुजुर्ग ने 12 लाख रुपये की बाइक खरीद ली।

भिखारी समझकर शोरूम से निकाला गया बाहर, शख्स ने 12 लाख की बाइक खरीदकर सिखाया सबक

दरअसल, थाईलैंड के लुंग डेचा नाम के एक बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। उसमें वह किसी भ‍िखारी या मजदूर की तरह नजर आ रहे हैं लेकिन मजेदार बात यह है कि इस भ‍िखारी से दिखने वाले शख्‍स ने 12 लाख रुपये कीमत वाली हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल खरीदी, वह भी कैश रुपये देकर। आपको बता दे कि लुंग करी की हालत देख हर किसी को यही लग रहा था कि वो कोई मजदूर या भिखारी है।

भिखारी समझकर शोरूम से निकाला गया बाहर, शख्स ने 12 लाख की बाइक खरीदकर सिखाया सबक

वो शो रूम के बाहर काफी देर तक बाइक को देखता रहा फिर वो अंदर जाने की कोशिश की लेकिन फिर भी उसे कोई जाने नहीं दे रहा था। स्टाफ और गार्ड सब उसे घेर लिया था लुंग करी बार बार कह रहा था कि उसे बाइक खरीदनी है और मालिक से भी मिलना है लेकिन कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं कर रहा था।

भिखारी समझकर शोरूम से निकाला गया बाहर, शख्स ने 12 लाख की बाइक खरीदकर सिखाया सबक

लुंग करी की बात न सुनने पर उसे गुस्सा आ गया फिर वो चिल्ला उठा जिसके बाद मालिक बाहर आ गया। उसने अपनी बात मालिक के सामने रखी, फिर शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले-डेविडसन दिखाई और बताया कि इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। फिर क्या था लूंग करी अपने बैग से पैसे निकाला और बाइक खरीद डाली, वहां मौजूद सब देख कर चौक गए।