कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन के मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में स्टार यूट्यूबर अजय नागर का नाम आने के बाद उनके फैंस खुशी के मारे पागल हो बैठे थे।
अब कैरी के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है, अजय के सिर पर भारत के सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब स्टार होने का ताज सज गया हैं। यूट्यूब द्वारा जारी की गई भारत के सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब इंफ्लुएंसर की सूची में अजय नागर ने पहला स्थान प्राप्त किया हैं।
यह जानकारी खुद अजय ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिये लोगों को दी। उन्होंने अपने फैंस के साथ यूट्यूब पर आए पोस्ट के स्क्रीन शॉट साझा किए और सभी का शुक्रिया अदा किया।
कैरी ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत में नंबर वन बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। इस साल जब पूरा विश्व परेशान है ऐसे में मेरे लिए इतनी बड़ी खुशखबरी सामने आना किसी सपने से कम नहीं।
4 में से 3 कटेगरी में टीम कैरी नंबर 1 है। उम्मीद करता हूँ कि अगले साल यह आंकड़ा 4/4 का हो जाएगा। इस पोस्ट को शेयर करने के बाद अजय के सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। उनके फैंस की खुशी देखने लायक है।
साल 2020 की बात की जाए तो इस साल कैरी मिनाती यानी कि अजय नागर के सुर्खियों में बने रहने के कारण काफी बड़े रहे हैं। सबसे पहले वह यूट्यूब बनाम टिक टॉक की लड़ाई के सेनापति बने और वीडियो बना डाला जिसने भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे रेकॉर्ड बना दिया।
इसके बाद वह बिग बॉस में जाने को लेकर खबरों में आए। अब कुछ दिन पहले ही महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने शो जब कैरी का नाम लिया तो उनके तारे और तेजी के साथ चमकने लगे। अजय के फैंस ने हमेशा से ही उनका समर्थन किया है।
आपको बता दें कि मूल रूप से अजय फरीदाबाद से ही तालुक रखते हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई और परिवार सब स्मार्ट सिटी में ही हैं। अजय फरीदाबाद की आवाम के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हर कोई उन्हें पसंद करता है और क्षेत्र के अधिकतर युवा उन्ही की तरह बनना चाहते हैं।