जानिए आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है ये पुलिस स्टेशन

0
444

केरल के त्रिशूर जिले के चेरुथुर्थी पुलिस स्टेशन की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, साल 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पुलिस स्टेशनों में 40 हजार से ज्यादा वाहन जंग खा रहे हैं,

जिनमें कुछ वाहन लावारिस हैं तो कई जब्त किए गए। इनमें आपको दुपहिया वाहन से लेकर भारी वाहन तक देखने को मिल जाएंगे। अब कुछ वाहनों में जैविक खेती करने का विचार आया है, जो कि चेरुथुर्थी पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मी वर्षो से कर रहे हैं।

जानिए आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है ये पुलिस स्टेशन

और यह विचार फैल गया और वाहनों में उगाई जाने वाली सब्जियों का उपयोग अब पुलिस कैंटीन में होने लगा है। पुलिस के इस अनूठे काम की हर जगह चर्चा हो रही है।

जानिए आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है ये पुलिस स्टेशन

आपको बता दे कि इस काम की जिम्मेदारी रंगराज नाम के एक पुलिस अधिकारी ने संभाली है, जो एक किसान होने के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी भी है। वहीं रंगराज ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस काम को पूरा किया है।

जानिए आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है ये पुलिस स्टेशन

वहीं बताते चले कि पहले चरण में, भिन्डा, मचान, चोली सहित सब्जियाँ उगाई गईं। रेत और मिट्टी की तस्करी करते पकड़े गए एक मिनी ट्रक में तीन महीने पहले सब्जियां उगाने का फैसला किया गया था और कोशिश सफल रही थी।

जानिए आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है ये पुलिस स्टेशन

पुलिस कैंटीन में पहली फसल दी गई थी। अब जब फसल अच्छी हो रही है, तो वे इसका विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, जिसका अर्थ है कि सब्जियों को अब कुछ अन्य वाहनों में भी उगाया जाएगा।