फरीदाबाद में कोरोना ने फिर मचाया कहर, एक दिन में सामने आए 11 पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 117

0
613

फरीदाबाद जिले में अचानक एक दिन में सामने आए 11 कोरोना पॉजिटिव मामले, फरीदाबाद में कुल मामलों कि संख्या बढ़कर हुई 117, पाए गए सभी नए मामले पुराने संक्रमितों से है संबधित।

इन सभी का विवरण इस प्रकार है-

1. आदर्श नगर बल्लभगढ़ से छह मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी 9 मई को भर्ती हुए एक व्यक्ति के संपर्क के मामले हैं, जिनका आजादपुर सब्जी मंडी की यात्रा का इतिहास है।

2. बाटा ऑटो पिन झुग्गी और मुजेसर क्षेत्र से चार मामले पाए गए हैं, ये मामले मुजेसर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के संपर्क को हैं, जो 8 मई को सकारात्मक पाया गया था।

3. एक मरीज सेक्टर 62 के एक व्यक्ति का भतीजा है, जो 10 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था।

जिले में पाए गए 11 नए मामलों की पुष्टि करते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ राम भगत ने बताया कि स्वास्थय विभाग की टीमों ने उन सभी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है, उनके घरों को कुर्क कर दिया गया है और इन सभी के आगे के संपर्क का पता लगाने की प्रक्रिया में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here