Categories: Politics

चार निर्दलीय विधायकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात क्या बदल सकेगी किसान आंदोलन के हालात

किसानों की मांग और उनके हालातों को देखते हुए हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संग एक मुलाकात की। चार निर्दलीय विधायकों में राकेश दौलताबाद, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर का नाम शामिल था।

चारों निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द निपटान करने की अपील की। सोमबीर सांगवान ने पंचकूला में बैठक की थी। इस बैठक में जेजेपी से विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद थे।

चार निर्दलीय विधायकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात क्या बदल सकेगी किसान आंदोलन के हालात

इस मौके पर मौजूद निर्दलीय विधायक एवं पर्यटन विभाग के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि मंगलवार दोपहर को पंचकूला में 5 निर्दलीय और एक जेजेपी के विधायक ने किसानों के मुद्दे पर बैठक की थी। जिस पर गोलन ने कहा इस बैठक में तय हुआ था किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाए।

मुख्यमंत्री के सम्मुख अपनी बात रखने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर वह जल्द केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर इसका कोई ठोस हल निकालेंगे। वही गोलन ने यह बात भी रखी कि वह इस मामले में पीएम मोदी से बात करें और वह लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कोई फैसला ले ताकि जल्द से जल्द उनका यह आंदोलन खत्म हो सके।

वहीं निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मेरे पास खुद की जमीन तो नहीं है लेकिन मैंने भी किसानी की है। इसलिए उन्होंने कहा कि वह किसानों के दर्द से धरातल स्तर तक रूबरू रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि किसानों के दर्द को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में फैसला लें और उनकी भी बात सुने।

धर्मपाल गोंदर ने कहा यह आंदोलन अब और ज्यादा लंबा नहीं चलना चाहिए बल्कि सरकार को इसे बातचीत के माध्यम से निपटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह वातावरण के हालात बदल रहे हैं, ऐसे में किसानों का इस तरह खुली हवा और आसमान के नीचे रहना उनके स्वास्थ्य के लिए कतई उचित नहीं है।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago