₹200 की लीज़ पर ली जमीन ने बदल दी किसान की किस्मत, एक ही रात में बना दिया लखपति

0
326

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती- यह बात अब सिर्फ गाने की पंक्ति ही नहीं रह गई है बल्कि सच्चाई का रूप ले चुकी है। मध्य प्रदेश के एक किसान की जिंदगी रातोंरात बदल गई। मध्य प्रदेश के किसान लखन यादव ने ₹200 में लीज पर जमीन ली थी और इसी की बदौलत और रातों रात मालामाल हो गए। अपनी किस्मत पर खुद लखन यादव को यकीन नहीं होता।

₹200 की लीज़ पर ली जमीन ने बदल दी किसान की किस्मत, एक ही रात में बना दिया लखपति

पहचान फरीदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षीय लखन यादव को अपनी जमीन पर 60 लाख के हीरे मिले हैं। पहचान फरीदाबाद ने लखन यादव से बात करके इस बात का पता लगाया कि उन्होंने जो कंकड़ खोदा वह 14 पॉइंट 9 8 कैरेट का हीरा निकला। बता दें कि 5 दिसंबर 2020 को 60. 6 लाख रुपए की नीलामी में यह 14.98 कैरेट का हीरा किसी और की झोली में जा गिरा।

₹200 की लीज़ पर ली जमीन ने बदल दी किसान की किस्मत, एक ही रात में बना दिया लखपति

लखन यादव का कहना है कि उन्होंने उस कंकड़ से जब धूल झाड़ी तो वह इसे असली हीरा होने की पुष्टि के लिए जिला हीरा अधिकारी के पास ले गए यादव को खुद अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ इसलिए दो जगह से उन्होंने उस हीरे की पुष्टि करवाई। यादव का कहना है कि इन पैसों से वह अपने चार बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और थोड़ी फिक्स्ड डिपॉजिट करवाएंगे।

₹200 की लीज़ पर ली जमीन ने बदल दी किसान की किस्मत, एक ही रात में बना दिया लखपति

बता दें कि यादव बहुत ही छोटे परिवार से आते हैं जहां आर्थिक परेशानियों का सामना भी उनको करना पड़ता है। उनका परिवार उन कई लोगों में से एक है जिन्हें पन्ना नेशनल पार्क से निकाला गया था। इस दौरान कई गांवों को ट्रांसफर किया गया था। इतना ही नहीं मुआवजे के पैसे का इस्तेमाल 2 हेक्टर जमीन और 12 वैसे खरीदने के लिए यादव ने किया और अब हीरा मिलने से वह अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देने की पूरी कोशिश करेंगे ऐसा यादव का कहना है।