फरीदाबाद की सड़को से दिखी 756 स्ट्रीट लाईट गायब, जाने कौन सी सड़को की रही बत्ती गुल?

0
288

फरीदाबाद मे स्ट्रीट लाईट घोटाला सामने आया है वार्ड न. 6 के पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल की शिकायत पर ये मामला उजागर हुआ. पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल के अनुसार साल 2018 में नगर निगम ने 63371 स्ट्रीट लाईट लगाने का टेंडर किया गया था. जिसमें से एक कंपनी को ये स्ट्रीट लाईट उपलब्ध करानी थी. और करीब 60,000 स्ट्रीट लाईट निगम को कंपनी ने उपलब्ध करा दी थी.

फरीदाबाद की सड़को से दिखी 756 स्ट्रीट लाईट गायब, जाने कौन सी सड़को की रही बत्ती गुल?

वार्ड न. 6 के पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल की शिकायत पर जब उनके वार्ड में जांच हुई तो पता चला कि 1100 मे से कुल 411 लाईटे ही लगी है. बाकि लाईटे कहां गई? इसकी जानकारी किसी के पास नही है. इस मामले के सामने आने के बाद NIT क्षेत्र के बाकि पार्षदों ने भी अपने वार्ड मे जांच की मांग उठाई है.

पार्षद महेन्द्र सरपंच ने भी अपने वार्ड मे जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहां कि उनके वार्ड में भी उनकी मांग के हिसाब से स्ट्रीट लाईटें नही लगाई गई है. वही दूसरी तरफ जयवीर खटाना और बीर सिंह नैन ने भी अपने वार्ड में जांच करने के लिए कमिश्नर को कहा है.