किसान आंदोलन की आड़ में सक्रिय हो रहा है यह गैंग , ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम

0
313

किसान आंदोलन की आड़ में टायर चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। एक तरफ सभी किसान दिल्ली हरियाणा की सीमा पर बैठकर अपने हक के लिए सरकार से लड़ रहे है वहीं दूसरी और इस भीड़ का फायदा उठा रहे है कुख्यात अपराधी।

किसान आंदोलन की आड़ में सक्रिय हो रहा है यह गैंग , ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम

ऐसी भीड़ में पंक्चर गिरोह सबसे ज्यादा सर्क्रिय हो रहा है ।यह गैंग अक्सर गाड़ी में सवार लोगो को अपने निशाना बनाते है बता दे कि दो बाइक सवार आते है उनको रोकते है और उन्हें बताते है की उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है ,यह देखने के जैसे ही कार सवार युवक गाड़ी से उतरता है। उसी चीज का फायदा उठाते हुए बाइक सवार तेजी से कार का द्वार खोलते है और कार में से गोमती चीजों को चुराकर फरार हो जाते है।

केएमपी बॉर्डर पर सबसे ज्यादा पंक्चर गिरोह सबसे ज्यादा सक्रिय हो रहा है । कीमती सामानों से लोड ट्रक वह अन्ये वाहनों को यह गैंग अपना निशाना बनाते है।केएमपी बॉर्डर से आने जाने में लोगो को अब डर लगने लगा है ।क्योंकि अब किसानों की आड़ में आपराधिक गैंग भी बहुत ज्यादा सक्रिय हो रहे है ।रात के समय मे यह गैंग और भी ज्यादा सक्रिय होकर अपने काम को अंजाम देते है ।

किसान आंदोलन की आड़ में सक्रिय हो रहा है यह गैंग , ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम

ट्रक ड्राइवर्स को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जाता है ।फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में निवास कर रहे ट्रक ड्राइवर रामपाल शर्मा ने बताया की वह भी इस तरह की घटना का सामना किया है ।एक बार वह एक्सपेंसिव गाड़ियों के पार्ट्स ट्रक में लोड कर मथुरा ले जा रहे थे ,रात का समय था ,केएमपी बॉर्डर पर कुछ लोगो ने उनका समान से लोड ट्रक रुकवाया और कहा कि आपका समान गिर गया गया है ,जैसे ही वह ट्रक से नीचे उतरे और समान चेक करने लगे उतने में ट्रक में सवार होकर कुछ लोग फरार हो गए ,वो तो अच्छा था कि ट्रक में जीपीएस लगा था जिससे उन्हें ट्रक को ढूंढने में आसानी हुई ।