पुलिस को दें संदीप की खबर और बदले में पाएं ₹7,00,000 का इनाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

0
364

संदीप उर्फ काला जठेड़ी बदमाश की तलाश शहर शहर और चप्पे-चप्पे पर हो रही है। हरियाणा समेत भारत के 4 राज्यों में मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल यह कुख्यात बदमाश संदीप की तलाश में पुलिस के भी पसीने छूट गए हैं। प्रदेश की एसटीएफ और कई जिलों की पुलिस स्पेशल टीमें बदमाश संदीप की तलाश में जुटे हुए हैं।

पुलिस को दें संदीप की खबर और बदले में पाएं ₹7,00,000 का इनाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि संदीप के ऊपर 2,00,000 का इनाम एसटीएस ने पहले से ही घोषित किया हुआ है और अब फरीदाबाद पुलिस ने भी काला जचड़ी पर 5,00,000 का इनाम घोषित करने के लिए डीजीपी को पत्र लिख दिया है। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर ऑफिस सिंह ने तो इस इनामी राशि को बढ़ाने की फाइल डीजीपी को भेज दी है। बता दें कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाश काला जटखेड़ी को पकड़ने वाले या फिर उसके बारे में सूचना देने वाले को यह इनामी राशि मिलेगी संदीप खबर देने वाला ₹7,00,000 का हकदार बनेगा।

पुलिस को दें संदीप की खबर और बदले में पाएं ₹7,00,000 का इनाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

दरअसल 2 फरवरी 2020 को गुड़गांव पुलिस संदीप को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए लेकर आई थी पर उसे वापस ले जाने के दौरान गुड़गांव रास्ते पर बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मौके का फायदा उठाकर काला खेड़ा भाग निकला इस मामले को डबुआ थाने में दर्ज करवाया गया और तभी से आरोपी अपनी रियल लाइफ रियल लाइफ अंदाज़ में जी रहा है।

पुलिस को दें संदीप की खबर और बदले में पाएं ₹7,00,000 का इनाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

फिल्मी अंदाज में फरार हुआ यह मोस्ट वांटेड बदमाश फरीदाबाद की पुलिस और क्राइम ब्रांच की आंखों में खटक रहा है। खून पसीना बहाने के बाद भी संदीप का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है और अब संदीप की खबर देने वाले के लिए ₹700000 का इनाम घोषित करके पुलिस यह उम्मीद लगाए बैठी है कि जल्द ही संदीप का पता लग पाएगा।