उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की बिक्री का कार्य निरंतर जारी है। जिला के सभी खरीद केंद्रों पर आज मंगलवार को 16 हजार 215 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि अब तक कुल 7 लाख 95 हजार 987 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ अनाजमंडी में आज 7 हजार 180 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है । अब तक इस मंडी कुल 2 लाख 14 हजार 472 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। इसी प्रकार तिगांव अनाजमंडी में आज 3 हजार 65 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि इस मंडी में अब तक कुल 1 लाख 8 हजार 899 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। एनआईटी, डबुआ मंडी में अब तक कुल एक हजार 621 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
इसी प्रकार सेक्टर-16 मंडी में आज 620 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि इस मंडी में अब तक कुल 35 हजार 760 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि मोहना मंडी में आज 5 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद गई,जबकि इस मण्डी में अब तक कुल 3 लाख 81 हजार 348 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। फतेहपुर बिलौच में आज 350 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि इस मण्डी में अब तक कुल 52 हजार 212 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।
इसी प्रकार अटाली मंडी में अब तक कुल एक हजार 675 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि खरीद एजेन्सियों के द्वारा गेहूं मण्डियो से उठान कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।