दिल्ली- एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

0
269

गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पांच किमी की गहराई से आया। इसका उपरिकेंद्र राजस्थान में अलवर जिले के पास था।

भूकंप के झटके गुरुवार को रात करीब 11.45 बजे महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले ही आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. 

दिल्ली- एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

इससे पहले 2 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। और भूकंप का केंद्र गाजियाबाद जिले में था। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर अब तक दिल्ली में 10 से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं और उनका केंद्र भी NCR के आसपास ही रहा है।

भूकंप के मामले में दिल्‍ली बेहद संवेदनशील है। भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को जोन-4 में रखा है। यहां 7.9 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है।