आकाश से हुई मृत पक्षियों की बारिश, क्या कुछ अशुभ होने की आशंका

0
360

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने नागरिकों को चौंका दिया है। इस शहर में पक्षी आकाश से जमीन पर गिरने लगे। इनमें से ज्यादातर पक्षियों की मौत हो चुकी है।

लगभग 72 साल बाद ऐसी घटना हुई है, जिससे नागरिक दहशत की स्थिति में हैं। वहीं वन्यजीवों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता स्टीफन मैसीजेववस्की ने कहा कि कई पक्षी आकाश में से गिर रहे थे। हम नहीं जानते हैं कि क्या हो रहा है।

यह निश्चित रूप से विनाशकारी घटना है। इससे पहले इस तरह घटना वर्ष 1948 में हुई थी। स्टीफन ने बताया कि दो अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच में उन्होंने सैकड़ों पक्षियों को इकट्ठा किया था।

माना जा रहा है कि ये पक्षी कनाडा और अन्‍य जगहों की ओर जाते समय ऊंची-ऊंची इमारतों में फंस गए और गिर गए। विशेषज्ञों का कहना है कि इलाके में अचानक से तापमान में तेजी से गिरावट आया है जिससे पक्षी अब इतने विशाल तादाद में फिलाडेल्फिया से दूसरी जगहों की ओर जा रहे हैं।

स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक कई पक्षी इमारतों के शीशों से टकरा गए। इससे पहले अमेरिकी संसद में एक बिल पेश किया गया था जिसमें कहा गया था कि अधिक ऊंचाई पर इमारतों में शीशे का इस्‍तेमाल नहीं किया जाए। एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के रास्ते में गगनचुंबी इमारतों के कांच में दुर्घटनाग्रस्त होने से पक्षियों की मौत हो गई।