कूड़े के ढेर से अपने घर को सजा रहा है पियूष, लॉकडाउन का किया सदुपयोग

0
307

महामारी के दौर में सबसे ज्यादा नुक्सान किसी उठाना पड़ रहा है तो वो हैं विद्यार्थी। 2020 ऐसा साल रहा जिसमे अमूमन हर कोई अपने अपने घरों में बंद रहा। कारण साफ़ है हर कोई अपनी और अपने परिवार की सलामती चाहता है। पर पूरा समय घरों में बंद रहने के कारण हर कोई परेशान रहा और बोरियत का शिकार होता रहा।

ऐसे में देश के युवाओं ने खाली समय का सदुपयोग कर अपने अंदर छिपे हुए टैलेंट को बाहर निकला और सोशल मीडिया में धूम मचा दी। बात की जाए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की तो क्षेत्र के कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने अलग अलग अंदाज में फरीदाबाद में लॉकडाउन के दौरान अपनी कला रूचि में इजाफा किया।

कूड़े के ढेर से अपने घर को सजा रहा है पियूष, लॉकडाउन का किया सदुपयोग

सेक्टर 65 निवासी पियूष डागर ने महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर खुद का और फरीदाबाद की जनता का मनोरंजन किया। पियूष एक अलग तरह की कला के स्वामी बनते जा रहे हैं।

घर पर पड़े खराब और ज़ाया सामान का उपयोग कर पियूष ने अपने घर में डीआईवाई कर छोटे छोटे पिक्चर कॉर्नर्स बनाना शुरू कर दिया। पियूष बताते हैं कि यह आईडिया उन्हें अपनी माँ से मिला। वह भी वेस्ट सामान का उपयोग कर काफी अच्छी कलाकृति करना जानती हैं।

पियूष ने यह कला अपनी माँ से ही सीखी है और इसका उपयोग कर वह अपना मनोरंजन कर रहे हैं। पियूष ने जब अपनी इस कला को लोगों के साथ साझा करना शुरू किया तो उन्हें हर रूप से पॉजिटिव रेस्पोंस मिला। इंस्टाग्राम पे उन्होंने स्कल्प्ट विद पियूष नाम से पेज खोला और अपने द्वारा सजाए गए कॉर्नर्स की तस्वीरें लोगों के साथ साझा की।

कूड़े के ढेर से अपने घर को सजा रहा है पियूष, लॉकडाउन का किया सदुपयोग

आपको बता दें कि पियूष हर त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यह कॉर्नर्स बनाते हैं जिनकी तस्वीरें वो लोगों के साथ शेयर करते हैं। बिमारी के दौर में पियूष की इस कला से आईडिया लेकर बहुत सारे लोग अपने अपने घरों में पिक्चर कॉर्नर्स बना रहे हैं।

कूड़े के ढेर से अपने घर को सजा रहा है पियूष, लॉकडाउन का किया सदुपयोग

जिससे लोगों को बाहर भी नहीं जाना पड़ रहा और वह अपने अपने घरों में तस्वीर क्लिक करवाने के लिए अच्छे अच्छे कॉर्नर्स बना रहे हैं। हाल फिलहाल पियूष ने क्रिसमस से जुड़ा डीआईवाई भी किया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।