ससुराल से परेशान होकर दामाद ने की आत्महत्या , पत्नी और बेटे के गम में दी जान

0
370

ससुराल की प्रताड़ना से परेशान होकर आदर्शनगर हरिविहार निवासी कपिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर का मामला दर्ज कर लिया है।

ससुराल से परेशान होकर दामाद ने की आत्महत्या , पत्नी और बेटे के गम में दी जान

मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके उनके बडे़ लड़के कपिल की शादी करीब 11 साल पहले गाज़ियाबाद के अम्माजी आश्रम निवासी कमलेश की बेटी तुलसी से हुई थी। कपिल का चार साल का बेटा भी है। करीब 6-7 महीने से तुलसी नाराज होकर ससुराल से अपने माईके गाज़ियाबाद चली गयी थी। आरोप है कि फोन करने पर बार-बार तलाक व मुकदमे की धमकी देती है। कपिल कई बार अपनी पत्नी व बेटे को लेने के लिए गाजियाबाद गया, लेकिन उसकी पत्नी तुलसी बच्चे को छुपा देती थी।

साथ ही उनका आरोप यह भी है कि मृतक की पत्नी तुलसी बार बार अपने मरे हुए तीन बच्चों की मौत का जिम्मेदार मृतक को बताती थी । चौथे लड़के से पहले उनके तीन बच्चे और हुए थे लेकिन किसी कारणवर्श उनकी मौत हो गयी जिससे तुलसी बेहद परेशान थी और बार बार उनकी मौत का ज़िम्मा कपिल के मत्थे मढ़ रही थी ।

ससुराल से परेशान होकर दामाद ने की आत्महत्या , पत्नी और बेटे के गम में दी जान

कुछ दिन पहले 10-12 लोगों के साथ उनका परिवार तुलसी को लेने गाजियाबाद गए थे। आरोप है कि वहां मायके वालों ने उसके साथ मारपीट की और काफी बेइज्जती की। उन्होंने कपिल को सभी के सामने थप्पड़ मारे। उसके बाद से दीपक, सुनील, मीनू व सुनील नामक लड़के कपिल को आये दिन फोन कर प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से परेशान होकर कपिल ने बृहस्पतिवार शाम फंदा लगाकर जान दे दी।

आदर्शनगर थाना के SI धर्मवीर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है अब उनका कहना है कि दोनों पक्षो की गवाही सुनने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।