सड़क दुर्घटना से मिलेगा निज़ात , फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने किए कुछ इस प्रकार के इंतजाम

0
340

फरीदाबाद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे है ।

सड़क दुर्घटना से मिलेगा निज़ात , फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने किए कुछ इस प्रकार के इंतजाम

धुंध और कोहरे को देखते हुए सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश ओ पी सिंह द्वारा फरीदाबाद पुलिस को दिए गए है। हैं। दिसंबर से जनवरी तक चलने वाले इस मुहिम की शुरूआत बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने शुरू की। नेशनल हाईवे से लेकर जिले के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे और किनारे के हिस्से में रिफ्लेक्टर टेप और स्टीकर लगाए।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जहां एक ओर सम्भागीय परिवहन विभाग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। वहीं यातायात पुलिस भी इसमें अपना योगदान देते हुए कोहरे में होने वाली दुर्घटाओं को रोके जाने की कवायद कर रहा है। सोमवार सुबह अधिक कोहरा होने के चलते मथुरा बल्लभगढ़ पर यातायात पुलिस प्रभारी sho ट्रैफिक पुलिस के नेतृत्व में रिफ्लेक्टर लगाए जाने का काम किया गया। यहां तमाम ट्रैक्टर ट्रालियां सहित तमाम वाहनों को रोक कर उस पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई गईं।

सड़क दुर्घटना से मिलेगा निज़ात , फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने किए कुछ इस प्रकार के इंतजाम

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस कवायद से कोहरे में वाहनों के आमने सामने या पीछे से टकराने की सम्भावनाएं कम हो जाती हैं। उन्होंने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि कोहरे में विशेष सावधानी के साथ वाहनों को चलाया जाता है। इसमें वाहनों को एक दूसरे के पीछे काफी कम गति में चलाना बेहतर होता है। वहीं अगर वाहन अकेला है तो सड़क की सफेद पट्टी का सहारा लिया जाना बेहतर होता है। सोमवार को यहां करीब 150 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।