सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा आपकी सेवा करने आया हूँ

0
307

पंजाब और हरियाणा के अनेकों किसान इस समय दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश में जुटे किसानों का मानना है कि सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश किसानों के नहीं बल्कि पूंजीपतियों के हित में हैं। इसी के चलते किसान अपनी एकता, दृढ़ विश्वास, संकल्प और जज्बे के बलबूते सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा आपकी सेवा करने आया हूँ

इसी के चलते दिसंबर के महीने की सर्द रातें दिल्ली की सड़कों पर गुजारने को मजबूर हैं। इसी के चलते किसानों और सरकार के बीच निरंतर गतिरोध और टकराव की स्थिति बनी हुई है। किसानों के आंदोलन को अनेकों संगठनों का साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, अनेकों राजनैतिक पार्टियाँ भी किसानों को अपना समर्थन दे चुकी हैं। जैसे-जैसे उनका प्रदर्शन बढ़ रहा है, तैसे-तैसे उन्हें लोगों का समर्थन भी मिलता जा रहा है।

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा आपकी सेवा करने आया हूँ

इन सबके बीच बॉक्सर विजेंदर सिंह भी टिकरी बॉर्डर पहुंच और किसानों को भोजन बांटे। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दुस्तान का नाम रौशन करने वाले विजेंदर सिंह को राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। किसानों के समर्थन में विजेंद्र ने अपना अवार्ड वापिस करने का भी एलान कर दिया। टिकरी बॉर्डर पहुंचकर विजेंदर सिंह ने कहा, मैं किसानों की सेवा के लिए आया हूं।

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा आपकी सेवा करने आया हूँ

जबतक केंद्र नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है वह किसानों के साथ खड़े रहेंगे। बता दें कि किसानों के आंदोलन का आज 23वां दिन है और यह प्रदर्शन लगातार जारी है और उग्र होता जा रहा है। इस दौरान 20 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं, कुछ किसानों की ठंड से तो कुछ की हर्ट अटैक से मौत हुई है।