सुना होगा पुलिस पहेलियां सुलझाती है,लीजिए आज आप पुलिस की इस पहेली का हल करें।

0
778

फरीदाबाद : लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन केवल सड़कों पर मुस्तैद नहीं है बल्कि इंसानियत के नाते उन्हें भी ये पता है कि दिन रात मेहनत करने वाले व्यक्ति को घर में समय बिताना बेहद मुश्किल है । इसलिए लोगों के मनोरंजन के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक गेम पोस्ट करी और लोग भी इस गेम में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहें है ।

हालाकि ये मामला मुंबई पुलिस का है जिन्होंने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर पीरियॉडिक टेबल (PERIODIC TABLE) की मदद से एक स्पेशल मैसेज भेजा , वो भी पहेली के रूप में ।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- ‘इसे हल कीजिए 16,73, 39. 53, 7 और फ़ॉलो कीजिए. #ElementsAgainstCorona #TakingOnCorona.’

मुंबई पुलिस चाहती है कि लोग इन Atomic Number में छुपे संदेश को ढूंढें और उसे फ़ॉलो करें, जो लॉकडाउन में बहुत ज़रूरी है । इसकी ख़ास बात ये है कि इस पहेली को हल करने के लिए आपको केमिस्ट्री में तेज़ होने की ज़रूरत नहीं है ।

इस पहेली की ओर देशभर से लोग जुड़ रहे हैं केवल मुंबई ही नहीं अन्य शहरों के लोग भी इसे सुलझाने का प्रयास करते हैं इसलिए इस पहेली को हमने अपने पाठकों से भी साझा करने के लिए विचार किया हालांकि यह मुंबई पुलिस का मामला है लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन कहीं का भी हो लेकिन है तो हमारे देश का ही जो आपकी रक्षा ही कर रहा है तो उनकी इस पहेली को आप ही सुलझा दीजिए क्योंकि फरीदाबाद वाले भी मुंबई वालों से कम नहीं है ।

अगर आपको अभी भी इसका जवाब नहीं मिला तो कोई बात नहीं । हम आपकी सहायता कर देते है।

16 Sulfur का Atomic Number जिसका Symbol है S.
73 यानी Tantalum जिसका Symbol है Ta.
39 मतलब Yttrium जिसका Symbol है Y.
ये बन गया Stay.
इसके बाद इसका दूसरा हिस्सा.

53 मतलब Iodine जिसका Symbol है I.
7 यानी Nitrogen जिसका Symbol है N.
इस तरह पूरा मैसेज हुआ ‘Stay IN’.
अब आया समझ में? इसी बात पर मुंबई पुलिस के लिए तारीफ में कॉमेंट करके बताएं , और ये भी बताए क्या फरीदाबाद पुलिस को भी ऐसी पहेलियां निकालने चाहिए लोगों तक लोग पहली सुलझाते वक्त तो तनाव मुक्त हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here