सर्दियों में पौधों का रखें खास ख्याल,ऐसे बच सकती है इनकी जान

0
572

सर्दियों के मौसम घरों में लगे पौधों की चिंता सताने लगती है। इसकी वजह यह है कि सर्दियों के मौसम में खुश्क और सर्द हवाएं पौधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। वहीं इस मौसम में कोहरे और ज्यादा धूप न मिलने के कारण पौधे खराब होने लगते हैं। ऐसे में इन्‍हें ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है।

सर्दियों में पौधों का रखें खास ख्याल,ऐसे बच सकती है इनकी जान

सर्दियों में पौधों की सेवा कैसे की जाए जब इस विषय मे हमारी बात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी राजकुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस दौरान खासकर छोटे पेड़ पौधों की केअर की ज्यादा जरूरत होती है। खासकर नीम के छोटे पौधे होते है उनकी हमे एक्स्ट्रा केअर करनी होती है ।

सर्दियों में पौधों का रखें खास ख्याल,ऐसे बच सकती है इनकी जान

उन्होंने बताया कि इस मौसम में कोहरे से पौधे खराब होने लगते हैं। ऐसे में इन्‍हें ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है। मौसम के मुताबि‍क पौधों को खाद, पानी आदि दिया जाता है। इसके अलावा सर्दियों में तापमान में गिरावट के हिसाब से पौधों की देखभाल करनी चाहिए। इसके अलावा पौधों की देखभाल से जुड़ी कुछ अन्‍य जरूरी एहतियात भी जरूर बरतें, ताकि सर्दियों में भी आपका गार्डन हरा-भरा रहे।

सर्दियों के दौरान गार्डन में लगाएं फूल 
सर्दियों में अपने गार्डन को फूलों वाले पौधों जैसे रोज, गेंदा, गुड़हल, कैलेंडुला,लिली, डेजी, आइस प्लांट, ल्युपिन, मैरीगोल्ड, डहेलिया, साल्विया अन्य आदि फ्लॉवर्स लगा सकते है। 

सर्दियों में पौधों का रखें खास ख्याल,ऐसे बच सकती है इनकी जान

घर में पौधो की देखभाल भी है जरूरी 


– अगर सर्दियों में तापमान बहुत ज्‍यादा है तो पौधों में कम पानी दें। 

– पौधों को हमेशा छांव में रखें क्योंकि सर्दियों में इनके मुरझाने का डर बना होता है। 

गार्डन में लगे पौधों की देखभाल 
– घर में गार्डन बनाते है तो बगीचा हमेशा आपके घर के बहार लगाएं। 

– सर्दियों में पारा गिरे या बर्फबारी हो तो पौधों को घर के अंदर रख लें। 

– नाजुक पौधों को कमरे में और बाकी पौधों को बालकनी में रखें लेकिन इन्हें समय-समय पर धूप दिखाते रहें। पौधे हमेशा खिले-खिले रहेगें। 

गुलाब के फूलों का खास ख्याल रखें 


सर्दियों में गुलाब अच्‍छी तरह खिलते हैं लेकिन इनको खास केयर की जरूर होती हैं। सर्दियों में बारिश के कारण गुलाब झुलस जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें घर के अंदर ही रखें या रात को किसी पन्‍नी से ढक दें।