सीएम मनोहर ने कहा कि काले झंडे वालों को यहीं बैठा दो। मुझे पता था कि ऐसे 2-4 नमूने जरूर मिलेंगे।

0
210

किसान आंदोलन के बीच नारनौल शहर में भाजपा की ओर से जल अधिकार रैली आयोजित की गई। इस रैली में काले रंग के हर कपड़े, यहां तक की स्वैटर, कोट को भी बाहर रखवा दिया गया।

इस रैली का सोशल मीडिया पर विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस पहले से ही नज़र रखे हुयी थी. जिनको एक दिन पहले ही पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था. और कुछ लोगो को उन्हीं के घर में नजरबन्द कर दिया था.

सीएम मनोहर ने कहा कि काले झंडे वालों को यहीं बैठा दो। मुझे पता था कि ऐसे 2-4 नमूने जरूर मिलेंगे।

लेकिन जैसे ही दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम मनोहरलाल मंच पर आए और एक घंटे बाद करीब ढाई बजे बोलने के लिए माइक के पास पहुंचे। इसी बीच रैली में लोगों के बीच बैठे कुछ लोग कुर्सी से उठे और काले रंग का ­झंडे नुमा कपड़ा लहराकर विरोध जताने लगे।

तभी पुलिस ने इनसे काला कपड़ा छीना और इन्हें अपने साथ पुलिस थाना लेकर गई। इन लोगो के खिलाफ सिटी पुलिस थाना में धारा 147,149,186 के तहत केस दर्ज कर इनको गिरफ्तार कर लिया है।