स्वराज पार्टी से विधायक पद की उम्मीदवार रही, रेनू खट्टर ने AAP पार्टी का थामा दामन

0
298

श्री अरविन्द केजरीवाल, श्री मनीष सिसोदिआ* की अगुवाई में दिल्ली मे किये गये अपने उच्च विकास कार्यों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य,भ्रष्टाचार में कमी, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिला सुरक्षा, CCTV और अन्य ऐसे कई कार्यो की वजह से *आम आदमी पार्टी* एक उम्मीद की तरह हर राज्य मे देखी जा रही है!जनता इस पार्टी को एक बदलाव के रूप में देख रही है!

और इस बदलाव की मुहीम को आगे हरियाणा मे भी लाया जाये, ऐसी कोशिश मे आज *श्री सुशील गुप्ता जी (राज्य सभा मेंबर)* के नेतृत्व मे, फरीदाबाद ज़िले से *रेनू खट्टर जी*, जिन्होंने 2019 अक्टूबर मे स्वराज इंडिया पार्टी के माध्यम से *फरीदाबाद 89* की सीट से MLA (विधायक) का चुनाव लड़ा और अपनी पहली ही कोशिश मे घर घर तक अपनी पहचान और छाप छोड़ने मे कामयाबी हाँसिल की।

स्वराज पार्टी से विधायक पद की उम्मीदवार रही, रेनू खट्टर ने AAP पार्टी का थामा दामन

दिनेश चंदीला जी*, गांव बुढैना जो कि पिछले दो सालों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे काम कर रहे हैं। अरुण भारतीय ज़ी*, जो आम आदमी पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता रहे हैँ और पार्टी बनने से पहले के जागो फरीदाबाद के हर आंदोलन और जदोजहद मे अपना अहम् योगदान दिया।

इन तीनों सदस्यों ने आज औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी, दिल्ली के पंजाबी बाग़ स्थित कार्यालय मे *श्री सुशील गुप्ता जी* (राज्यसभा सदस्य) की उपस्थिति मे आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। रेनू खट्टर, अरुण और दिनेश* ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यों और उनकी कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित है और वह फरीदाबाद जिले मे भी इसी तरह का उच्च बदलाव चाहते हैँ और इसी कारणवश वो *आम आदमी पार्टी* के साथ मिल कर मजबूती से फरीदाबाद क्षेत्र में चाहोमुखी विकास के काम करना चाहते हैँ।

स्वराज पार्टी से विधायक पद की उम्मीदवार रही, रेनू खट्टर ने AAP पार्टी का थामा दामन

वहाँ इस मीटिंग में *मंजू गुप्ता जी – महिला ज़िला अध्यक्ष, भीम यादव जी- जिला सचिव, सुबोध शर्मा जी – जिला प्रवक्ता, प्रीति दीक्षित जी- प्रदेश प्रभारी आम आदमी पार्टी* के सदस्यों के रूप में एवं इस युवा और जुझारू टीम का हौसला बढ़ाने हेतु एडवोकेट श्री डेनसन जोसफ जी, मनोज वाधवा जी और रोहित रावत जी भी शामिल रहे!