तानाशाही सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शेयर की एक पोस्ट, तो व्यक्ति कर दिया ये हश्र

0
308

इन दिनों किसानों और सरकार के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जहां पंजाब और हरियाणा के हजारों के साथ दिसंबर के महीने की सर्द रातें दिल्ली के सीमाओं पर गुजारने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार की तरफ से किसानों को समझाने बुझाने और मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस गतिरोध के चलते काफी विपक्षी नेताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। बीजेपी के कईयों ने तो इस्तीफे तक दे डाले।

तानाशाही सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शेयर की एक पोस्ट, तो व्यक्ति कर दिया ये हश्र

इसके चलते सत्ता की पार्टी के कई नेताओं को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल भी किया। हरियाणा में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश संभाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रदेश वासी काफी उग्र होकर सरकार की नीतियों और नेताओं के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं।

तानाशाही सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शेयर की एक पोस्ट, तो व्यक्ति कर दिया ये हश्र

सोशल मीडिया पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जेजेपी के खिलाफ पोस्ट करने पर हरियाणा के हांसी तहसीलदार के ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि एसडीएम की तरफ से यह कार्यवाही की गई है। ड्राइवर का नाम पन्नालाल बताया जा रहा है और उसका कहना है कि उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई और इसी के कारण वह पोस्ट उसके नाम से दिख रही है।

तानाशाही सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शेयर की एक पोस्ट, तो व्यक्ति कर दिया ये हश्र

मामला सामने आते ही विपक्ष ने प्रदेश सरकार के इशारे पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पन्नालाल को नोटिस देकर जवाब मांगने की बजाए सीधी कार्यवाही कर दी गई जो कि विपक्ष के नेताओं की नजर में गलत है। पन्नालाल का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में उसका कोई दोष नहीं है और वह कर्तव्य परायण और सरकार के आदेशों का निर्वाह करने वाला व्यक्ति है।