चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

0
364

बीते कुछ समय से हरियाणा रियलिटी टीवी की जान बनता जा रहा है। नेशनल टीवी पर चलने वाले ऐसे बहुत सारे शो हैं जिसमे हरियाणा प्रदेश से आने वाले तमाम बड़े नाम भाग ले रहे हैं और राज्य का नाम ऊँचा कर रहे हैं। चाहे वह खिलाड़ी हों, कलाकार हो या फिर कोई राजनेता हर कोई अब धीरे धीरे छोटे पर्दे पर जगह बना रहा है।

आपको याद होगा कैसे कुछ साल पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने मशहूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में जाकर अपने नाम का तंबू गाड़ा था। उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए अब हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगट ने भी बिग बॉस में एंट्री मार ली है।

चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

सोमवार को प्रसारित हुए शो में सोनाली फोगट ने खेल में अपनी दावेदारी बनाई है। जैसे ही फोगट ने बिग बॉस के घर के अंदर दस्तक दी सभी प्रतिभागी उनसे एक एक कर के मिले और उनका परिचय लिया। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सोनाली इस शो में भाग लेने वाली सबसे बड़ी उम्र की प्रतिभागी हैं।

चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

जब वह शो में आए तो अपने हसमुख मिजाज के चलते सोनाली ने एक ही दिन में हर किसी के साथ दोस्ती कर ली। आपको बता दें कि घर में जाने के लिए फोगट ने पहले दिन पर इंडियन सारी पहनी जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट अपने द्वारा बनाए गए टिक टॉक वीडियोस के चलते काफी वायरल हुई थी। इसी के चलते उनकी फैन फॉलोविंग भी लोगों के बीच में बढ़ गई और हर कोई उन्हें पसंद करने लगा। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने सोनाली को चुनावी मैदान में उतारा पर सोनाली हरियाणा प्रदेश में हुई चुनावी जंग में मुँह की खा कर बाहर हो गई।

चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

जब फोगट की दाल राजनीति में नहीं गल पाई तो उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया और अब वह बिग बॉस में अपना जौहर दिखने के लिए एकदम तैयार हैं। बिग बॉस में भाग लेने वाली सोनाली फोगाट ने सरकारी अधिकारी से झड़प के चलते उसे चप्पल से मारा था।

चुनावी मैदान में मुँह की खाने के बाद अब बिग बॉस के दंगल में उतरी सोनाली फोगाट, ऐसा रहा पहला दिन

सोनाली का कहना था कि अधिकारी ने उनके साथ बदतमीज़ी की है जिसके चलते सरकारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए उसे चप्पल से पीटा। सोनाली द्वारा की गई अधिकारी की हजामत का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। अब देखना होगा की सोनाली को बिग बॉस में कितना पसंद किया जाता है।